दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। पहले विकेट की साझेदारी में इस जोड़ी ने 91 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम दबाव में आ गई। अय्यर के बाद नितीश राणा (0) का विकेट गिरते ही, विकेट्स की झड़ी लग गई और टीम पूरी तरह से बिखर गई। इसके साथ ही सीएसके ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया।
(photo source- iplt20.com)