11:55 PM (IST) Oct 15
चेन्नई चौथी बार आईपीएल चैंपियन

स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के चैंपियन बन गए हैं। इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने बड़े ही रोमांचक ढंग से कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराया। चेन्नई चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो चेन्नई के लिए फायदेमंद साबित हुआ। चैंपियन्स की तरह चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन खड़े किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम के सलामी बल्लेबाजों ने जीत की ओर रूख किया लेकिन शार्दूल ठाकुर ने चेन्नई की वापसी करा दी। शार्दूल के लगातार दो विकेट्स ने कोलकाता की टीम को उखाड़ दिया और फिर पूरी टीम आयाराम-गयाराम साबित हुई। 

कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों की जीत की आस जगाई

टारगेट को साधने के लिए मैदान में आए कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। पहले विकेट की साझेदारी में इस जोड़ी ने 91 रन जोड़े। लेकिन चेन्नई के शार्दूल ठाकुर ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। ठाकुर ने वेंकटेश अय्यर को 50 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वेंकटेश के बाद खेलने आए नीतिश राणा को भी अगली गेंद पर ठाकुर ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद कोलकाता की टीम दबाव में आ गई। अय्यर के बाद नितीश राणा (0) का विकेट गिरते ही, विकेट्स की झड़ी लग गई। अगले ही ओवर में हेजलबुड ने सुनील नरेन को दो रनों पर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल 51 रन पर आउट हुए तो टीम पूरी तरह से बिखर गई।

और फिर दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन और राहुल त्रिपाठी डबल डिजिट तक पहुंचने के पहले ही चलते बने। एक तरफ कप्तान इयोन मोर्गन खड़े खड़े विकेट्स गिरते देखते रहे। आठवें विकेट के रूप में इयोन का भी विकेट हेजलबुड के खाते में गया। वह महज चार रन ही बना सके थे। इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी ने टिकने की कोशिश की लेकिन मैच हाथ से निकल चुका था। मावी 20 रन बनाकर आउट हुए तो लॉकी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर खेलकर कोलकाता की टीम 9 विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। 

चेन्नई ने चैंपियन्स की तरह दिया लक्ष्य

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने भी शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पहले आठ ओवर्स में 61 रन जोड़े। लेकिन सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर दिया। नरेन के रॉबिन उथप्पा 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे विकेट की साझेदारी में डुप्लेसिस व मोइन खान ने जोरदार पारी खेली। मोइन 32 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। जबकि डुप्लेसिस बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए। फाफ डुप्लेसिस के 59 गेंद पर 86 रनों की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया। 

11:11 PM (IST) Oct 15
कोलकाता का 8वां विकेट गिरा, कप्तान मोर्गन भी पैवेलियन लौटे

कोलकाता की टीम ताश की पत्तों की तरह अब बिखरती नजर आ रही है। दसवें ओवर तक जीत की ओर बढ़ रही टीम अब बिखरती नजर आ रही है। आठवें विकेट के रूप में कप्तान इयोन मोर्गन भी आउट हो गए हैं। टीम को जीतने के लिए 18 गेंदों पर 66 रन बनाना है।

11:06 PM (IST) Oct 15
कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी 2 रन पर आउट

कोलकाता की टीम जीत की ओर बढ़ते हुए अचानक बिखरने लगी। सातवें विकेट के रूप में राहुल त्रिपाठी भी पैवेलियन जा चुके हैं। शार्दूल ठाकुर को राहुल के रूप में तीसरा विकेट मिला। अब लॉकी फर्ग्युन क्रीज पर हैं, एक ओर कप्तान इयोर मार्गेन टीम को बिखरते देख रहे हैं। 

10:58 PM (IST) Oct 15
कोलकाता का छठवां विकेट गिरा, कार्तिक के बाद पहली ही गेंद पर शाकिब आउट

कोलकाता को शानदार शुरूआत देने वाली सलामी जोड़ी के आउट होते ही पूरी टीम बिखरती नजर आ रही है। कोलकाता का छठवां विकेट भी गिर चुका है। दिनेश कार्तिक के स्थान पर खेलने आए शाकिल अल हसन पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके पहले दिनेश कार्तिक को रविंद्र जड़ेजा ने अपनी गेंद पर आउट कर दिया। उनका कैच रायडू ने पकड़ा। वह महज नौ रन ही बना सके थे। इसमें एक सिक्सर शामिल था। 

10:50 PM (IST) Oct 15
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, फिफ्टी पूरा होते ही गिल भी आउट

कोलकाता की शानदार शुरूआत को तगड़ा झटका लगा है। एक के बाद एक उसके बल्लेबाज आउट हो रहे हैं। टीम का चौथा विकेट गिर चुका है। चौथे विकेट के रूप में शुभमन गिल आउट हो चुके हैं। वह 51रन बनकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। चाहर की एक गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। दिनेश कार्तिक और कप्तान मोर्गन क्रीज पर हैं।

10:44 PM (IST) Oct 15
नवर्स नाइंटी में फंसी कोलकाता की टीम, एक के बाद एक गिरे तीन विकेट

कोलकाता की सलामी जोड़ी टूटते ही पूरी टीम नर्वस नाइंटी की शिकार हो गई। 91 रन पर पहल विकेट वेंकटेंश अय्यर के बाद गिरा, इसके बाद दो और विकेट अंडर नाइंटी में ही गिर गए। अय्यर को शार्दूल ने आउट किया। अय्यर के बाद खेलने आए नीतिश राणा भी शार्दूल ठाकुर को झेल नहीं पाए और पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनको डुप्लेसिस ने आउट किया। उनके बाद खेलने आए सुनील नरेन भी हेजलबुड की गेंद पर दो रन बनाकर रविंद जड़ेजा की गेंद पर आउट हो गए। अब कप्तान इओन मार्गेन क्रीज पर हैं। साथ शुभमन गिल दे रहे हैं। 

10:39 PM (IST) Oct 15
एक के बाद एक गिरे तीन विकेट

आतिशी पारी खेल रही कोलकाता की सलामी जोड़ी टूट चुकी है। पचास रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं। अय्यर के बाद खेलने आए नीतिश राणा भी शार्दूल ठाकुर को झेल नहीं पाए और पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उनको डुप्लेसिस ने आउट किया। उनके बाद खेलने आए सुनील नरेन भी हेजलबुड की गेंद पर दो रन बनाकर रविंद जड़ेजा की गेंद पर आउट हो गए। अब कप्तान इओन मार्गेन क्रीज पर हैं। साथ शुभमन गिल दे रहे हैं। 

10:31 PM (IST) Oct 15
कोलकाता को पहला झटका, वेंकटेश पैवेलियन लौटे

आतिशी पारी खेल रही कोलकाता की सलामी जोड़ी टूट चुकी है। पचास रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गए। वह शार्दूल ठाकुर की गेंद पर रविंद जड़ेजा के हाथों लपक लिए गए। अय्यर ने 32 गेंदों पर पांच चौक्कों और तीन सिक्स की सहायता से यह स्कोर खड़ा किया था। 

10:19 PM (IST) Oct 15
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अय्यर का अर्धशतक पूरा

कोलकाता की सलामी जोड़ी शानदार खेल दिखा रही। दोनों बल्लेबाज रणनीतिक तरीके से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेंकटेश ने  31 गेंदों पर पांच चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से अर्धशतक पूरा किया है। 

10:16 PM (IST) Oct 15
कोलकाता की सलामी जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, अय्यर अर्धशतक की ओर

कोलकाता की सलामी जोड़ी शानदार खेल दिखा रही। दोनों बल्लेबाजों ने 8 ओवर्स में 70 रन बनाए हैं। अय्यर अर्धशतक बनाने से आठ रन दूर हैं।

10:04 PM (IST) Oct 15
कोलकाता ने 50 रन पूरे

पावरप्ले के छठे और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। वेंकटेश इस समय 30 रन बनाकर नाबाद हैं और अपनी फिफ्टी लगाने के नजदीक हैं।

09:49 PM (IST) Oct 15
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता के नाईट राइडर्स

चेन्नई के द्वारा दिये गए टारगेट को पाने के लिए कोलकाता के बल्लेबाज मैदान में हैं। सलामी जोड़ी शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर जमे हुए हैं। 3 ओवर में 29 रन बन चुके हैं।

09:16 PM (IST) Oct 15
CSK ने KKR को दिया 193 का लक्ष्य

आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने 32 रन फॉफ डु प्लेसिस ने 86 रन, रोबिन उथप्पा ने 31 रन और मोइन अली ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। 

09:04 PM (IST) Oct 15
मोइन और डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी7

18 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। फाफ डु प्लेसिस 76 और मोईन अली 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

08:44 PM (IST) Oct 15
ताबड़तोड़ रन बटोरे रहे उथप्पा आउट

अच्छी बैटिंग कर रहे रॉबिन उथप्पा का विकेट भी सुनील नरेन ने झटक लिया। उठप्पा 31 रन पर एलबीडबल्यू हुए हैं। 15 गेंदों पर उन्होंने 3 सिक्स की सहायता से यह स्कोर खड़ा किया था।

08:32 PM (IST) Oct 15
चेन्नई ने 100 रन किए पूरे

चेन्नई ने 13वें ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड आउट हो चुके हैं। फाफ हाफ सेंचुरी के साथ खेल रहे हैं तो रॉबिन उथप्पा 23 रन बना चुके हैं। 

08:25 PM (IST) Oct 15
डुप्लेसिस का अर्धशतक पूरा

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का अर्धशतक पूरा। 35 गेंदों पर 52 रन के साथ वह खेल रहे। इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।।

08:19 PM (IST) Oct 15
चेन्नई को पहला झटका

चेन्नई को ऋतुराज के रूप में पहला झटका लगा है। सुनील नरेन की गेंद पर पर आउट हो गए। वह 32 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। यह स्कोर उन्होंने 27 गेंदों पर 3 बाउंड्री और एक सिक्स की सहायता से बनाई। अब उनकी जगह पर रॉबिन उथप्पा खेल रहे। 

08:09 PM (IST) Oct 15
सलामी जोड़ी अर्धशतक की ओर, चेन्नई 8 ओवर्स में 61 पर

चेन्नई ने शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़  32 रन तो फाफ 27 रन पर खेल रहे। टीम का स्कोर 8 रन की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 61 है।

07:55 PM (IST) Oct 15
पांच ओवर्स की समाप्ति पर चेन्नई के 42 रन बिना किसी नुकसान के

पांच ओवर्स की समाप्ति पर चेन्नई ने 42 रन बना लिए थे। गायकवाड़ के 25 और डुप्लेसिस के 16 रन बन चुके हैं।