भारत की स्थिति देख पसीजा इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का दिल, ऑक्सीजन के लिए दिए 38 लाख रुपये दान

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोना (Covid-19) का कहर बढ़ता जा रहा है। लेकिन भारत की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। सिर्फ कोरोना से ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसे में भारत की स्थिति देख आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) का दिल पसीजा और उन्होंने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में ऑक्सीजन खरीदने के लिए 38 लाख रुपये डोनेट किए। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी है। एक तरफ जब कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर वापस अपने देश जा रहे हैं, ऐसे में कमिंस का मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना काफी सराहनीय माना जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 4:18 AM IST
17
भारत की स्थिति देख पसीजा इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का दिल, ऑक्सीजन के लिए दिए 38 लाख रुपये दान

50 हजार डॉलर देने के वादा
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल तेज बॉलर पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) दान देने का ऐलान किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि, 'भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। इसमें देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना भी शामिल है। ऐसी परिस्थिति में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं।'

27

अन्य साथियों से की मदद की अपील
अपने ट्वीट में उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भारत की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं।' उन्होंने ये भी लिखा कि मैं जानता हूं, 'ये डोनेशन राशि इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन आशा करता हूं कि ये कुछ बदलाव ला सकती है।'

37

कोरोना की मौजूदा स्थिति
भारत में सोमवार को संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए और 2,812 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,13,658 हो गई। अगर स्थिति काबू नहीं की गई तो वैज्ञानिकों का कहना है भारत में हर रोज 4 लाख ज्यादा मरीज पॉजिटिव आ सकते हैं।

47

लॉकडाउन में IPL से हो रहा मनोरंजन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख आईपीएल को जारी रखने पर काफी विचार रहा है। ऐसे में कमिंस ने अपने ट्वीट में सुझाव दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को हर दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है, वह भी ऐसे समय जब देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।

57

IPL2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे कमिंस
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उनकी शानदार बॉलिंग चलते ही 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 15 करोड़ 50 लाख की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। हालांकि पिछले साल 14 मैचों में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे।

67

पंजाब के खिलाफ लिए 2 विकेट
सोमवार को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, पैट कमिंस ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस आईपीएल के 6 मैचों में वह 6 विकेट चटका चुके हैं।

 

 

77

4 साल की उम्र में कट गई थी एक उंगली
पैट कमिंस की दाएं हाथ की एक उंगली कटी हुई है। इसके बावजूद वो शानदार गेंदबाजी करते हैं। वह बताते है कि जब वह 4 साल के थे तब उनकी बहन बाथरूम में थी। वह बाहर खड़े थे तभी उनकी बहन ने जोर से बाथरूम का दरवाजा बंद किया और कमिंस की उंगली दरवाजे में दब गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी उंगली काटनी पड़ी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos