यूएई में सफल रहा था बायो बबल
आईपीएल 2020 के लिए यूएई में ट्रैकिंग डिवाइस और बायो बबल की निगरानी रेस्ट्रेटा (Restrata) नाम की प्रोफेशनल कंपनी ने की थी,जबकि भारत में यह काम स्थानीय अस्पताल और परीक्षण प्रयोगशालाओं के हाथों में छोड़ दिया गया था, जो रेस्ट्रेटा की जरह काम नहीं कर पायी और बायो बबल टूट गया।