स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 (IPL2021) के दौरान कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। बायो बबल (bio-bubble) में रहने के बाद भी खिलाड़ियों का संक्रमित होना कई तरह के सवाल उठा रहा है, क्योंकि इसी तरह के बबल में पिछले साल यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन सफल हुआ था। लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ कि हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी बबल टूट गया और कोरोना का हमला आईपीएल पर हो गया ? ऐसे ही कई सवाल जहन में इस वक्त आ रहे होंगे, कि बायो बबल होता क्या है ? कैसे इसमें खिलाड़ी सुरक्षित होते हैं और इस बार कहां चूक हुई ? तो चलिए आपको बताते हैं..