पंजाब की जीत के साथ ही क्या टीम की मालकिन ने फैंस को दी एक और खुशखबरी? बच्चे को गोद में खिलाती आईं नजर

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुए सुपर एंटरटेनिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) को 5 विकेट से हराया और पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स (punjab kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (preity zinta) भी नजर आईं। लेकिन इस दौरान प्रीति की क्यूट स्माइल के साथ ही उनके साथ ही क्यूट बच्चा भी नजर आया। दरअसल, स्टेडियम में मौजूद प्रीति जिंटा अपनी गोद में एक बच्चे को ली हुई थी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से प्रीति इस छोटे से बच्चे को खिला रही हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 9:08 AM IST
18
पंजाब की जीत के साथ ही क्या टीम की मालकिन ने फैंस को दी एक और खुशखबरी? बच्चे को गोद में खिलाती आईं नजर

आईपीएल का मैच हो और उसमें ग्लैमर का तड़का ना लगे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। शुक्रवार को veer-zaara यानी कि प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की टीम के बीच हुए मैच में भी पंजाब की मालकिन ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया।
(Photo Source- Instagram)

28

आईपीएल का मैच हो और उसमें ग्लैमर का तड़का ना लगे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। शुक्रवार को veer-zaara यानी कि प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की टीम के बीच हुए मैच में भी पंजाब की मालकिन ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया।
(Photo Source- Instagram)

38

आईपीएल का मैच हो और उसमें ग्लैमर का तड़का ना लगे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। शुक्रवार को veer-zaara यानी कि प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की टीम के बीच हुए मैच में भी पंजाब की मालकिन ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया।
(Photo Source- Instagram)

48

फिर क्या था... प्रीति का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग यह कयास लगाने लगे कि यह मिस्टर एंड मिसेज गुडइनफ का ही बच्चा है। वायरल वीडियो में प्रीति कभी बच्चे को चूमती, तो कभी उसे गोद में झूला झुलाती दुख रही हैं।
(Photo Source- Instagram)

58

हालांकि, अब तक इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि, यह बेटा किसका है। लेकिन प्रीति की प्रेग्नेंसी को लेकर भी पिछले दिनों में कोई खबर नहीं आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बच्चा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी या फिर मैनेजमेंट से किसी का हो सकता है।
(File photo)
 

68

इस मैच की बात की जाए तो, केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। कप्तान ने खुद 67 रनों की पारी तो खेली ही, साथ ही युवा खिलाड़ी शाहरुख खान ने छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
(Photo Source- Instagram)

78

इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की टीम पांचवें नंबर पर आ गई है। हालांकि, उनके दो और मुकाबले अभी बाकी है। जिसमें अगला मैच 3 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। ऐसे में अगर वह प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ना चाहती है, तो बाकी बचे दो मैचों में पंजाब किंग्स को जीतना बहुत जरूरी है।
(File photo)

88

बता दें कि, आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पंजाब की टीम एक भी बार ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। शायद इसीलिए इस साल उन्होंने अपनी टीम का नाम और जर्सी तक बदल दी, ताकि यह टीम को 1 जीत दिला सकें।
(File photo)

नोट- ये सभी तस्वीरें पंजाब किंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गए फोटोज और वीडियो से ली गई हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos