इतना आलीशान है विराट कोहली का रेस्तरां Nueva, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी करते है यहां पार्टी

Published : Oct 01, 2021, 03:50 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। इसकी एक झलक उनके रेस्तरां में भी साफ नजर आती है। दरअसल, विराट कोहली के पास दिल्ली में खुद का एक रेस्तरां भी है जिसका नाम नुएवा (Nueva) है। इस जगह को उन्होंने बहुत ही आलीशान तरीके से बनाया हुआ है। विराट को यहां से करोड़ों रुपये की कमाई होती है। आइज आज आपको दिखाते हैं इस रेस्टोरेंट की एक झलक और है बताते हैं, यहां की सबसे पॉपुलर डिश...

PREV
17
इतना आलीशान है विराट कोहली का रेस्तरां Nueva, बड़े-बड़े सेलिब्रिटी करते है यहां पार्टी

विराट कोहली का रेस्तरां नुएवा G-6- G-7, F1- F-4,संगम आंगन, मेजर सोमनाथ मार्ग, सेक्टर 9, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली को सालभर में यहां से 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है।
(photo Source- Google)

27

नुएवा अपने स्वाद और ग्लोबल मेनू के लिए जाना जाता है। जिसमें स्पेशल जापानी डिश (सुशी) के साथ-साथ साउथ अमेरिका का सेविच और पेला शामिल हैं। 
(photo Source- Google)

37

यहां के हैड शेफ माइकल स्वामी हैं। माइकल का नाम भारत के टॉप 50 शेफ में से एक है। वह मशहूर शेफ, फूड एनालिस्ट, राइटर और ट्रैवल फोटोग्राफर हैं। 
(photo Source- Google)

47

यह रेस्तरां दो भागों में बंटा हुआ है। ग्राउंड फ्लोर पर बार/लाउंज बनाया गया है। इस रेस्टोरेंट को अभी तक शराब परोसने का लाइसेंस नहीं मिला है। लेकिन यहां मॉकटेल की एक लंबी लिस्ट है। यहां आप पूरा खाने के अलावा चाय, कॉफी और दूसरे ड्रिंक्स का मजा भी ले सकते हैं।
(photo Source- Google)

57

इस रेस्तरां में साउथ अमेरिकी डिशेज परोसते हैं जो आपको आसपास के अन्य रेस्तरां में शायद ही कभी मिलेंगे। इसके अलावा यहां के मेनू में, आपको स्पेन, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस, जापान और एशियन फूड की भी एक लिस्ट मिलेगी।
(photo Source- Google)
 

67

यहां शीशे की किचन बनाई गई है। साथ ही सफेद और गोल्ड कलर से इसे सजाया गया है। यहां का क्लासी स्टाइल खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है।
(photo Source- Google)

77

विराट कोहली ने नुएवा में उनके साथी खिलाड़ियों के अलावा कई सेलिब्रिटी भी टेस्टी खाने का स्वाद चखने आते हैं। यहां अक्सर आईपीएल के बाद या अन्य दिनों में कोहली अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हैं।
(photo Source- Google)

Recommended Stories