सगाई के साल पूरे होने पर किया था क्यूट कमेंट
अपनी इंगेजमेंट एनिवर्सरी पर होने वाली वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने लिखा था, 1 साल पहले मैंने वो साहसी काम किया था जो एक इंसान कर सकता है। लव यू @vini.raman और अब मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा और सुस्त होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।