इसके अलावा इस सीजन जो सबसे बड़ा फैसला लिया गया है, वो है सॉफ्ट सिग्नल का। आईपीएल 2021 में सॉफ्ट सिग्नल लागू नहीं होगा। अभी तक अगर मैदानी अंपायर किसी फैसले को लेकर में दिक्कत महसूस करते हैं तो निर्णय को तीसरे अंपायर के लिए रेफर कर सकते हैं, लेकिन तीसरे अंपायर के पास जाने से पहले मैदान अंपायर को अपना फैसला भी देना होता है। जिसे सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। अगर तीसरा अंपायर भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो मैदानी अंपायर का फैसला ही आखिरी फैसला होता था, लेकिन अब इस नियम को बदल दिया है।