UAE के इन शानदार स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL2021 के बचे हुए 31 मैच, जानें क्या है इनकी खासियत

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की दूसरी लहर के चलते मई 2021 में स्थगित हुआ आईपीएल (IPL 2021) का 14वां सीजन 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने वाला है। बता दें कि यहां आईपीएल के बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए 3 स्टेडियम का चुनाव किया गया है। यह मैच अबू धाबी, शारजाह और दुबई में होंगे।आइए आज हम आपको बताते हैं इन स्टेडियम में की खासियत के बारे में जहां इस बार इस बार आईपीएल की 8 टीमों के बीच टक्कर होगी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 4:29 AM IST
16
UAE के इन शानदार स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL2021 के बचे हुए 31 मैच, जानें क्या है इनकी खासियत

यूएई के अबू धाबी में बना यह स्टेडियम देखने में काफी अच्छा है। यह यहां का एक बहुत ही बड़ा क्रिकेट मैदान है। इस स्टेडियम में एक साथ बीस हजार लोग मैच देख सकते हैं। बता दें कि यहां आईपीएल के 8 मैच होंगे।

26

शेख जायद स्टेडियम (Zayed Cricket Stadium) लगभग 23 मिलियन की लागत में बनकर तैयार हुआ है। मई 2004 में यहां पहला मैच खेला गया था। साल 2004 नवंबर में स्कॉटलैंड और केन्या के बीच एक इंटरकांटिनेंटल कप के लिए मैच खेला गया था। 

36

साल 2009 में दुबई क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket) बनाया गया था। इस स्टेडियम में एक साथ 25 से 30 हजार तक लोगों को बैठाया जा सकता है। इस स्टेडियम में पहला मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। अब यहां आईपीएल के 13 मैच खेले जाएंगे। सीजन का फाइनल मैच भी इसी ग्राउंड पर होगा।

46

इस स्टेडियम को दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइव स्टार होटल है। इसके अलावा रिसॉर्ट भी है, जहां इंडोर क्रिकेट हॉल के साथ ही ओपन मार्केट है। इसके अलावा अत्याधुनिक जिम और 6 स्विमिंग पूल भी है। 52 एकड़ में फैले इस स्टेडियम को लगभग 30 अरब रुपये खर्च करके बनाया गया है। 

56

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम यूएई के शारजाह में है, जिसे 1980 के दशक में बनाया गया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है। इस स्टेडियम में 17 हजार लोग बैठ सकते हैं। आईपीएल के मैच होने से पहले इसे नए तरीके से बनाया गया है। यहां विकेट ब्लॉक में अब सेंटर में 6 पिचें होंगी। साथ ही नए प्रैक्टिस फील्ड का निर्माण भी हुआ है, जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। इससे एक ही बार में कई टीमें प्रैक्टिस कर सकेंगी।

66

शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Sharjah Cricket Association Stadium) में आईपीएल के 10 मैच खेले जाएंगे। यहां सीरीज का एलिमिनेटर (11 अक्टूबर) और क्वॉलीफायर 2 (13 अक्टूबर) का मैच भी खेला जाएगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos