शारजाह क्रिकेट स्टेडियम यूएई के शारजाह में है, जिसे 1980 के दशक में बनाया गया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें काफी सुधार हुआ है। इस स्टेडियम में 17 हजार लोग बैठ सकते हैं। आईपीएल के मैच होने से पहले इसे नए तरीके से बनाया गया है। यहां विकेट ब्लॉक में अब सेंटर में 6 पिचें होंगी। साथ ही नए प्रैक्टिस फील्ड का निर्माण भी हुआ है, जिसमें चार टर्फ विकेट और चार एस्ट्रो-टर्फ विकेट है। इससे एक ही बार में कई टीमें प्रैक्टिस कर सकेंगी।