वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो, इसी साल जनवरी में मुंबई की सीनियर टी20 टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने 73 वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार पारी से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने एक मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे।