- Home
- Sports
- Cricket
- इस भारतीय खिलाड़ी के घुटनों की हुई सर्जरी, ट्वीट कर कहा- जल्द मैदान में करूंगा वापसी
इस भारतीय खिलाड़ी के घुटनों की हुई सर्जरी, ट्वीट कर कहा- जल्द मैदान में करूंगा वापसी
- FB
- TW
- Linkdin
सर्जरी के बाद कुलदीप ने अपन फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सर्जरी सफल रही और ठीक होने की राह अभी शुरू हुई है। आपके समर्थन के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अब ध्यान अपने रिहैब को अच्छी तरह से पूरा करने और मैदान पर वापसी को लेकर है जो मुझे पसंद है।
इसे भी पढ़ें- स्टाइल में बड़ी-बड़ी हिरोइन को मात देती हैं मुंबई के इस खिलाड़ी की वाइफ, 8 फोटो में देखें उनका दिलकश अंदाज
कुलदीप यादव के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए सुरेश रैना ने कहा- कुलदीप भाई, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ भाई। बस एक अच्छे पुनर्वसन पर ध्यान दें और आप बहुत जल्द वापसी करेंगे। शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें- RCB की POOL पार्टी: शर्टलेस हुए कोहली-एबी-मैक्सी, चहल की बॉडी देख रोक नहीं पाओगे हंसी
बता दें कि कुलदीप यादव चोट के कारण आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स से खुद को अलग कर लिया था। उसके बा वो यूएई से इंडिया वापस लौच गए थे। इस वक्त KKR की टीम टॉप 4 पर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- पति का सिक्सर देख नागिन डांस करने लगी हार्दिक पांड्या की वाइफ, कप्तान की वाइफ ने शेयर किया फनी वीडियो
फील्डिंग के दौरान उनका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। इसकी कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएंगे और इसलिए उन्हें वापस भारत भेज दिया गया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट से उनको कुछ दिन दूर रहना होगा इसके बाद ही वह टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करेंगे। कुलदीप ने भारत के लिए 65 एकदिवसीय और 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।