यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2020 U19 वर्ल्ड कप के दौरान सभी को प्रभावित किया। इसी कारण राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में 8 करोड़ रुपए में रिटेन किए। रिटेन होने के बाद उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने इन्हें 2.4 करोड़ में खरीदा था। उत्तर प्रदेश के रहने वाले यशस्वी 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल के अपने 2 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 289 रन बनाए है।