लग्जरी लाइफस्टाइल में धोनी को कड़ी टक्कर देते है KKR के नए कप्तान श्रेयस अय्यर, देखें उनकी स्टाइलिश Photos

Published : Mar 26, 2022, 11:06 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: 26 मार्च 2022, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2022 का पहला मैच मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। एक तरह जहां सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा करेंगे, तो वहीं केकेआर की कामन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभालेंगे। अय्यर को इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए खर्च अपनी टीम में शामिल किया है और कप्तान भी बना दिया। आइए आज हम आपको दिखाते हैं, केकेआर के स्टाइलिश कैप्टन अय्यर की आलीशान जिंदगी की कुछ झलक...  

PREV
17
लग्जरी लाइफस्टाइल में धोनी को कड़ी टक्कर देते है KKR के नए कप्तान श्रेयस अय्यर, देखें उनकी स्टाइलिश Photos

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में बिकने वाले श्रेयस अय्यर लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। इसकी झलक उनके कपड़े, जूतों, कार और घर से साफ दिखती है, जिसकी तस्वीरें वह आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

27

मैच से 1 दिन पहले अपलोड की गई इस फोटो में ही देख लीजिए हाथ में महंगा फोन, स्टालिश कपड़े, गले में चैन और हाथ में महंगी सी घड़ी पहने अय्यर कितने स्टाइलिश लग रहे हैं।
 

37

बता दें कि श्रेयस अय्यर 2015 से आईपीएल खेल रहे हैं। वह अपने खेल के साथ ही अपनी लाइफ भी किसी स्टार से कम नहीं जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
 

47

श्रेयस अय्यर का मुंबई में एक शानदार फ्लैट भी है, जो उन्होंने कुछ समय पहले खरीदा था। उन्होंने लोअर परेल में वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैले लग्जरी अपार्टमेंट को 11.85 करोड़ रुपए में खरीदा था।

यह भी पढ़ें: जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

धोनी की तरह ही है रविन्द्र जडेजा के शौक, महंगी गाड़ियों से लेकर 3 घोड़ों के है मालिक, जीते है लग्जीरियस लाइफ

57

घर के अलावा अय्यर का ज्यादातर पैसा कारों में इंवेस्ट किया हुआ है। उनकी पसंदीदा कार फरारी है। इसके अलावा उनके पास ऑडी S5, BMW जैसी कई कारें हैं। उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट खेल से जो पैसे कमाए थे उससे उन्होंने अपनी पहली कार हुंडई आई 20 स्पोर्टज खरीदी थी और आज भी उनके पास ये कार है।

67

श्रेयस अय्यर के पास जूतों और घड़ियों का शानदार कलेक्शन है। अपने घर में उन्होंने हाई-एंड स्नीकर्स के लिए एक अलग कैबिनेट बना कर रखा हुआ है। 

77

अय्यर की लव लाइफ की बात की जाए, तो उनका नाम फेमस मॉडल निकिता जयसिंघानी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों की तरह से उनके रिश्ते की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर ऐसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

Read more Photos on

Recommended Stories