मैदान पर हार्दिक तो बाहर उनकी वाइफ ने बटोरी खूब सुर्खियां, कभी बिकनी तो कभी शॉट्स में नजर आई नताशा स्टेनकोविक

Published : May 30, 2022, 12:29 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 05:44 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की। अपने डे

PREV
112
मैदान पर हार्दिक तो बाहर उनकी वाइफ ने बटोरी खूब सुर्खियां, कभी बिकनी तो कभी शॉट्स में नजर आई नताशा स्टेनकोविक

26 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2022 का समापन 29 मई 2022 को हुआ। 2 महीने से ज्यादा चले इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या की वाइफ उनके साथ मौजूद रहीं।

212

नताशा स्टेनकोविक कभी मैदान पर तो कभी मैदान के बाहर इंजॉय करती नजर आईं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

312

आईपीएल की शुरुआत में ही हार्दिक पांड्या की वाइफ आंखों में चश्मा लगाए और लाल रंग का बॉडीकॉन सूट पहने स्विमिंग पूल में आग लगा रही हैं।

412

हार्दिक की पत्नी के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी स्विमिंग पूल में इंजॉय करना बेहद पसंद करता है, इसलिए अपनी मां के साथ वह भी खूब मस्ती करता नजर आया।
 

512

सफेद रंग की बिकनी में नताशा स्टेनकोविक का यह अंदाज लाखों करोड़ों यूजर्स को खूब पसंद आया था। 13 अप्रैल को शेयर की गई यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और लगभग चार लाख लोगों ने इसे लाइक किया था।

612

नताशा की कई तस्वीरें स्टैंड्स से भी खूब वायरल हुई है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए शर्ट के आधे बटन खोलकर नताशा मैदान की ओर देखती हुई कॉफी का लुत्फ उठा रही हैं।

712

नताशा का हर अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। मिरर सेल्फी लेती नताशा की यह तस्वीर भी खूब पसंद की गई थी। इसमें नताशा में ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग टॉप और शॉर्ट्स पहने नजर आई। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैट लगाई हुई थी।

812

6 मई को हुए गुजरात टाइटंस के मैच में नताशा व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनकर मैदान पर पहुंची। इस दौरान इस ड्रेस के साथ ग्रीन कलर का बैग कैरी किए हुए नताशा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

912

आईपीएल 2022 के दौरान नताशा के साथ-साथ उनका बेटा भी खूब चर्चा में रहा अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मॉम नताशा किस तरह से अपने बेबी को पैंपर करती नजर आ रही हैं।

1012

इस छोटी सी ब्लू और वाइट ड्रेस में नताशा बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही उनके गले में क्रॉस का पेंडल उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।

1112

वैसे तो नताशा के हर अंदाज के फैंस कायल रहते हैं, लेकिन आईपीएल 2022 के दौरान उनके कई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब  इसी रूप में देख लीजिए ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहन कर उन्होंने इसे ब्लैक पेंट के साथ कैरी किया।

1212

बिकिनी हो चाहे जींस टॉप नताशा हर लुक में कमाल लगती हैं। मैच के दौरान वह कभी जींस टीशर्ट तो कभी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए पीले और सफेद स्ट्रेप वाली टी-शर्ट और बॉयफ्रेंड जींस पहनी हुई नताशा कितनी कुल लग रही हैं।

ये भी देखें: पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले

IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पंड्या

Read more Photos on

Recommended Stories