- Home
- Sports
- Cricket
- 10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पांड्या
10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पांड्या
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन प्रीमियर लीग की हर टीम सिर्फ इस मोमेंट के लिए ही ढाई से 3 महीने तक मशक्कत करती है और यह पल गुजरात टाइटंस ने रविवार रात को जिया।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर जीत के जश्न की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, चैंपियन, यह हमारे द्वारा की गई पूरी मेहनत के लिए है! सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, प्रशंसकों को बधाई...
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
इन तस्वीरों में हार्दिक अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ ट्रॉफी शेयर करते भी नजर आ रहे हैं और दोनों की तस्वीर बेहद प्यारी लग रही है। इन तस्वीरों को अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
तो वहीं, इस मैच में सबसे ज्यादा 45 रन नाबाद बनाने वाले शुभमन गिल ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर जीत के जश्न की तस्वीरें शेयर की और लिखा- ऐसा सीजन जैसा कोई और नहीं! यह हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है हर कदम पर आपके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद...
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
गुजरात टाइटंस की टीम अहमदाबाद के हयात रीजेंसी में रुकी हुई है, जहां पर देर रात जमकर सेलिब्रेशन हुआ और टीम के खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या का केक पोतकर बुरा हाल कर दिया।
(फोटो सोर्स- instagram)
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए की जीत के बाद ट्रॉफी के इंतजार में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी किस तरह से मैदान पर ही बैठ गए और जब ट्रॉफी हाथ लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
इस मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम शानदार लय में नजर आई। भले ही रिद्धिमान साहा (5) का विकेट जल्द ही गिर गया। इसके बाद मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हार्दिक पांड्या (34) और शुभमन गिल ने अपनी टीम को मजबूती दी।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
इसके बाद डेविड मिलर ने महज 19 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए और उनका साथ दिया शुभमन गिल ने, जिन्होंने नाबाद 45 रनों की पारी खेली और विनिंग छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार गेंदबाजी का मुआयना भी पेश किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बॉलिंग से सभी को खासा इंप्रेस किया और एक दो नहीं बल्कि 3 विकेट चटकाए। अपने 4 ओवर में उन्होंने महज 17 रन दिए।
(फोटो सोर्स- iplt20.com)
ये भी देखें: पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले
IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन