गोयनका ग्रुप के आईपीएल फ्रेंजाइजी खरीदने के बाद संजीव गोयनका ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'आईपीएल में वापस आना अच्छा है और मैं खुश हूं। यह एक शुरुआती कदम है, हमें अब एक अच्छी टीम बनानी है और प्रदर्शन करना है।' वहीं, हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर सभी टीमों की बोली सार्वजनिक रूप से बता दी है।