पॉइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल में पॉइंट्स टेबल बेहद मायने रखती है। हर टीम इस पर नंबर एक पर आने की जद्दोजहद करती है ताकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके। इस समय गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली एकलौती टीम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 13 में से आठ मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। वहीं, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी 13 में से 8 जीत और पांच हार के साथ है। चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है। पांचवें, छठे, सातवें, नंबर पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, और पंजाब किंग्स है। तो वही लास्ट 3 नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम है।