IPL 2022 का लेखा-जोखा: आखिरी हफ्ते में देखें कौन सी टीम निकल रही आगे, किसे मिल सकती है ऑरेंज पर्पल कैप

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 29 मई को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब प्ले ऑफ के लिए टीमें क्वालीफाई करने लगी है। तो वहीं खिलाड़ियों के बीच चल रही रेस अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में फैंस को बड़ी दिलचस्पी है जानने की कौन सी टीम आगे चल रही है और कौन से खिलाड़ी के सिर पर पर्पल और ऑरेंज कैप (purple-Orange cap) सजने वाली है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2022 का पूरा लेखा-जोखा की सबसे ज्यादा रन (most runs) किसके नाम पर है सबसे ज्यादा विकेट (most wickets) किसने चटकाए हैं और कौन है सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाला खिलाड़ी...

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 4:06 AM IST
16
IPL 2022 का लेखा-जोखा: आखिरी हफ्ते में देखें कौन सी टीम निकल रही आगे, किसे मिल सकती है ऑरेंज पर्पल कैप

पॉइंट्स टेबल का हाल 
आईपीएल में पॉइंट्स टेबल बेहद मायने रखती है। हर टीम इस पर नंबर एक पर आने की जद्दोजहद करती है ताकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सके। इस समय गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली एकलौती टीम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 13 में से आठ मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। वहीं, तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी 13 में से 8 जीत और पांच हार के साथ है। चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है। पांचवें, छठे, सातवें, नंबर पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, और पंजाब किंग्स है। तो वही लास्ट 3 नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम है।

26

सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर है, जिन्होंने 13 मैचों में 627 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल है, जिन्होंने 13 मैचों में 69 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर है जिन्होंने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं।
 

36

सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की लिस्ट में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वानिंदु हसारंगा है, जिन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा ने 11 मैच में 21 विकेट चटकाए हैं।

46

सबसे ज्यादा छक्के
सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में भी राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 37 छक्के लगाए हैं। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने 13 मैचों में 32 छक्के लगाए हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन ने 12 मैचों में 29 छक्के अपने नाम किए हैं।

56

फास्टेस्ट फिफ्टी
आईपीएल 2022 में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस के नाम है, जिन्होंने 14 बॉलों में 50 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टन है जिन्होंने 21 बॉलों में अपना पचासा पूरा किया था। तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी ने 21 बॉल में 50 रन बनाए थे।

66

फास्टेस्ट सेंचुरी
आईपीएल 2022 में अब तक 5 बार सेंचुरी लगाई गई है और यह रिकॉर्ड सिर्फ दो खिलाड़ियों जॉस बटलर और केएल राहुल ने बनाया है। जिसमें केएल राहुल ने दो और जॉस बटलर ने तीन शतक लगाए हैं। फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के पास है। जिन्होंने 56 बॉलों में अपने 100 रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर जॉस बटलर ने 57 बॉलों पर 100 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर भी जॉस बटलर है, जिन्होंने 59 बॉलों पर 100 रन बनाए थे। इसके बाद केएल राहुल ने दूसरे मैच में 61 बॉलों में 100 रन बनाए थे। पांचवे नंबर पर जॉस बटलर ने दोबारा 66 बॉलों पर 100 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें : Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं, एक्सीडेंट में गई इन 5 क्रिकेटर्स की भी जान

कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos