IPL 2022, RCB vs KKR: कौन है बेंगलुरु के लिए संकट मोचक बनें हर्षल पटेल, जानें उनके बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क : बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 6वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 3 विकेट से हरा दिया। 129 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पसीने छूट गए और ये मैच आखिरी ओवर तक चला। बॉलिंग में अपना दम दिखाने चुके हर्षल पटेल ने बैटिंग में भी 2 चौके लगाकर टीम को इस सीजन पहली जीत दिलाई और एक स्टार प्लेयर बनकर उभरे। आइए आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 2:20 AM IST

16
IPL 2022, RCB vs KKR: कौन है बेंगलुरु के लिए संकट मोचक बनें हर्षल पटेल, जानें उनके बारे में

आईपीएल में लगातार 2 मेडन इन ओवर और पिछले साल के पर्पल कैप होल्डर रहे हर्षल पटेल इस साल भी आईपीएल 2022 के मंच पर धमाल मचा रहे हैं। बुधवार को हुए मैच में उन्होंने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। 

26

केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं बड़े-बड़े बैट्समैन के आउट होने के बाद उन्होंने 2 चौके लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। 

36

बता दें कि हर्षल का जन्म 23 नवंबर 1990 को गुजरात के साणंद शहर में हुआ था। 2005 में उनका पूरा परिवार यूएस जाकर बस गया। लेकिन क्रिकेटर बनने के लिए हर्षल ने भारत में रहने का फैसला किया। इसमें उनके भाई तपन ने उनका साथ दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हर्षल पटेल

46

15 साल की उम्र में उन्होंने घर-परिवार से अलग रहकर मेंटर तारक त्रिवेदी से अपनी क्रिकेट कोचिंग लेना शुरू किया। इसके बाद 2008-09 के वीनू मांकड़ ट्रॉफी सीजन के दौरान वह 11 की औसत से 23 विकेट लेकर सभी की नजरों में आ गए थे। 

56

हालांकि, 2010 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में सिलेक्ट होने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका ही नहीं दिया इस बात से उन्हें बहुत दुख हुआ। इसके बाद आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 लाख रुपए में  खरीदा। लेकिन खेलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस  करते रहे। जिसका फल उन्हें आज मिल रहा है। 
 

66

कई बड़े मैचों में मौका नहीं मिलने के बाद 2021 में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 25 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया और उस साल उन्होंने 32 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस साल 2 मैचों में उनके नाम 3 विकेट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री समेत साथी और कई महान क्रिकेटर्स की आंखें हुईं नम

AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

ICC Women's World Cup 2022: पुरुषों की तरह वनडे विश्व कप की चैंपियन है कंगारू टीम, 9वीं बार पहुंची फाइनल में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos