RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मंच पर पहली बार उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को शुरुआत से ही साधे रखा। नतीजा यह हुआ कि टीम कंसिस्टेंट और शानदार परफॉर्मेंस देती गई और सबसे पहले अपने लक्ष्य यानी कि आईपीएल फाइनल तक पहुंच गई। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच हुए क्वालीफायर-1 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में शानदार जीत दर्ज की और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस मैच में कई शानदार मोमेंट्स नजर आए। आइए हम आपको दिखाते हैं मैच की ऐसी 10 तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि टीम हो तो गुजरात जैसी...

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 4:03 AM IST

110
RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल के मंच पर कप्तानी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे अहम खिलाड़ी माना जाता है।

210

पांड्या ने अपनी कप्तानी में ना सिर्फ टीम को फाइनल्स में जगह दिलाई बल्कि आईपीएल के पूरे सीजन में उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। ठीक उसी तरह से जिस तरह से उन्होंने मंगलवार को क्वालीफायर मैच में डेविड मिलर के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अहम पारी खेली।

310

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विकेट के नुकसान पर 189 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया। इसमें जोस बटलर ने 89 रन और कप्तान संजू सैमसन में 47 रनों की अहम पारी खेली।
 

410

जवाब में मैदान पर उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुरुआती झटका जरूर झेलने पड़ा। पहले शुभमन गिल और मेथ्यू वेड में 35-35 रन की पारी खेली। फिर चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचाया और शतकीय साझेदारी की। 
 

510

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 27 बॉल पर नाबाद 40 रन बनाए। दूसरी ओर डेविड मिलर ने नाबाद 68 रन बनाए, वो भी सिर्फ 38 गेंदों में और आखिरी ओवर में 3 छक्के बैक टू बैक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया।

610

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर भी कई सारी तस्वीरें शेयर की। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से हार्दिक मिलर को गले लगाते हुए सुकून की सांस ले रहे हैं।

710

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खेमे में निराशा जरूर है लेकिन टीम के पास एक और मौका है फाइनल में जगह बनाने का। दरअसल, आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स में से जो भी टीम मैच जीतती है उसे राजस्थान रॉयल्स के साथ क्वालीफायर-2 में भिड़ने का मौका मिलेगा।
 

810

गुजरात फ्रेंचाइजी के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपनी टीम के साथ फोटो शेयर की और लिखा- 'एक ड्रीम टीम...'

910

बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ क्वालीफाई करने वाली भी पहली टीम थी और लंबे समय से वह टॉप पर बनी हुई है। इसी तरह का खेल उसने प्लेऑफ के मुकाबले में भी दिखाया और प्रेशर रिलीज करते हुए 189 रनों का लक्ष्य बड़ी आसानी से चेज कर लिया।

1010

अब गुजरात टाइटंस की टीम का अगला मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपरजाइंट्स या राजस्थान रॉयल्स में से किसी एक टीम के साथ होगा।

ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos