कौन है लखनऊ के जबड़े से जीत छिनने वाले कुलदीप सेन, पिता चलाते हैं सैलून, बेटे ने IPL 2022 में किया कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल (IPL 2022) एक ऐसा मंच है जहां पर युवाओं को निखरने का मौका मिलता है और एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता है, जहां पर वह अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते हैं। कुछ ऐसी ही परफॉर्मेंस राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से डेब्यू करने वाले 25 वर्षीय कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने दिखाई और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली। दरअसल, रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स (RR vs LSG) के बीच हुए मैच के आखरी ओवर में कुलदीप ने लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस को 15 रन नहीं बनाने दिए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आइए आज हम आपको बताते हैं इस युवा खिलाड़ी के बारे में...

Deepali Virk | Published : Apr 11, 2022 4:23 AM IST / Updated: Apr 11 2022, 10:35 AM IST
17
कौन है लखनऊ के जबड़े से जीत छिनने वाले कुलदीप सेन, पिता चलाते हैं सैलून, बेटे ने IPL 2022 में किया कमाल

मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले 25 वर्षीय क्रिकेटर कुलदीप सेन ने रविवार को अपना पहला आईपीएल मैच खेला और पहले ही मैच में आखिरी ओवर को प्रेशर ना लेते हुए मार्कस स्टोइनिस जैसा खिलाड़ी को रन बनाने से रोका। 
 

27

रविवार को हुए लखनऊ और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबले में  LSG को आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी, जो आईपीएल जैसे मंच पर आसानी से बन जाते है। ऐसे में RR ने अपने युवा गेंदबाज को लास्ट ओवर देकर रिस्क जरूर उठाया, लेकिन कुलदीप ने वो करके दिखाया जो बड़े सा बड़ा गेंदबाज करने में कांपता है।

37

अपने ओवर की शुरुआत ही कुलदीप सेन ने शानदार तरीके से की और लखनऊ के ऊपर प्रेशर बना दिया। पहली बॉल पर 1 रन देने के बाद उन्होंने 3 डॉट बॉल डाली। इसके बाद स्टोइनिस ने भले ही उनकी पांचवी और छठी गेंद पर एक चौका और एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन राजस्थान ने 3 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

47

बता दें कि इस साल आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने महज 20 लाख के बेस प्राइस में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया था और अपने पहले ही मैच में कुलदीप ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट भी चटकाया है।

57

कुलदीप सेन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के भाई हैं। उन्होंने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी आर्थिक स्थिति और उनके खेल को देखते हुए उनकी फीस तक माफ कर दी गई थी। इस खिलाड़ी ने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।

67

बता दें कि कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन रीवा के सिरमौर चौराहे पर एक छोटा सा सैलून चलाते है। अपनी आर्थिक स्थिति के चलते शुरुआत में उन्हें कुलदीप का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था। लेकिन जब कुलदीप ने क्रिकेट को अपान सपना बताया तो उन्होंने बेटे को किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी और उसके सपने को पूरा करने के लिए पूरा साथ दिया। 

77

अब तक की t20 करियर में कुलदीप 19 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 16 फर्स्ट क्लास मैच में वह 44 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
सभी फोटो सोर्स: (instagram/ipl)

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos