IPL 2022: हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन के ऊपर क्यों बनने लगे मीम्स, गजब था मैडम का रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले साल आईपीएल (Indian Premier League) में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) की शुरूआत भी बेहद निराशाजनक रही। मंगलवार को हुए सीजन के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एसआरएच (SRH) को करारी शिकस्त दी और 61 रनों से मैच जीत लिया। हैदराबाद की हार के बाद उसकी मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) का रिएक्शन और मीम्स सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल होने लगे, जिसमें उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह काव्या अपनी टीम को चीयर करने पहुंची और उनका रिएक्शन क्या रहा...

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 3:13 AM IST
19
IPL 2022: हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन के ऊपर क्यों बनने लगे मीम्स, गजब था मैडम का रिएक्शन

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्हें चीयर करने के लिए हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी वहां मौजूद रहीं। इस दौरान स्टैंड्स में बैठे हुए उनके कई रिएक्शन वायरल हुए।

29

पहली पारी में जब राजस्थान रॉयल्स बैटिंग कर रही थी और तेजी से रन बना रहे जॉस बटलर को 35 रन पर उमरान मलिक ने आउट किया तो काव्या खुशी से झूम उठी और स्टैंड्स में अपने फ्रेंड्स के साथ जश्न मनाने लगी।
 

39

बटलर के आउट होने के बाद भी राजस्थान की रन मशीन स्लो नहीं हुई और लगातार रन बनते गए। 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भेद पाना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक समय नामुमकिन सा हो गया था।
 

49

दरअसल, इस मैच की दूसरी पारी में शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद को विकेट का झटका लगता रहा। 9 रन पर ही टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए और फिर एडेन मार्कराम (57) और वॉशिंगटन सुंदर (40) ने पारी को थोड़ा संभाला। लेकिन फिर भी टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई।

59

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर मीम्स की बाढ़ आ गई और यूजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन पर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

69

ट्विटर पर एक यूजर ने काव्या की फोटो शेयर कर लिखा कि 'नीलामी में बकवास चीजें करना। कचरा खिलाड़ियों को चुनना और मूर्खों की तरह हंसना। खेल शुरू होने पर रोना जो संक्षेप में काव्या मारन है।'
 

79

वहीं, एक अन्य यूजर ने काव्या मारन की पिछले साल की तस्वीर और उसके साथ ही उनकी एक हस्ती हुई तस्वीरें पोस्ट की और लिखा कि मैच शुरू होने से काव्या पहले ऐसे थी और बाद में इतनी मायूस हो गई।

89

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर इस बार टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन कई खिलाड़ियों को टीम ने अपने ग्रुप में शामिल किया है। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि सनराइजर्स की टीम कमजोर नजर आ रही है, क्योंकि यह तो बस पहला ही मैच था आगे अभी और मैच बाकी है।

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos