IPL 2022 Update: देश की आर्थिक राजधानी में खेले जा सकते हैं सभी IPL Match, Covid बढ़ा रहा है BCCI की चिंता
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के आयोजन को लेकर बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। देश में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते मामलों ने बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है।
बीसीसीआई, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आयोजन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकता है। अगर कोरोना का प्रकोप आगामी दिनों में कम नहीं होता है तो आईपीएल के अगले सीजन के सभी मैच मुंबई में ही आयोजित करवाए जा सकते हैं।
बीसीसीआई, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आयोजन को लेकर बड़ा निर्णय ले सकता है। अगर कोरोना का प्रकोप आगामी दिनों में कम नहीं होता है तो आईपीएल के अगले सीजन के सभी मैच मुंबई में ही आयोजित करवाए जा सकते हैं।
इन तीन स्टेडियमों में हो सकते हैं सभी मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के सभी मुकाबले खेले जा सकते हैं। इस बात पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है कि मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा या नहीं। अगर प्रवेश दिया जाता है तो कितने दर्शक मैच देख पाएंगे।
आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने दो प्लान पर चर्चा की है। पहले प्लान के तहत मुंबई में तीन स्टेडियम में मैच करवाए जा सकते हैं वहीं दूसरे प्लान के तहत 10 टीमों के साथ 10 स्टेडियमों में मैच करवाए जा सकते हैं।
वैसे हाल ही में साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई (BCCI) को अपने देश में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आयोजन करने के लिए न्यौता दिया है।
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच इस मसले पर चर्चा चल रही है। सुनने में आ रहा है कि साउथ अफ्रीका, बीसीसीआई को कई तरह के प्रलोभन भी दे रहा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कथित तौर पर यह भी आश्वासन दिया है कि साउथ अफ्रीका में होटल शुल्क यूएई की तुलना में काफी सस्ता है।
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए अभी तक बीसीसीआई ने आयोजन स्थल तय नहीं किया है। बीसीसीआई के विकल्पों में भारत पहले नंबर पर है इसके बाद यूएई और साउथ अफ्रीका भी उसकी लिस्ट में हैं।
अभी तक की स्थिति के अनुसार तो आईपीएल 2022 भारत में ही होना तय है, लेकिन अगर देश में कोरोना (Corona) की स्थिति बिगड़ती है तो आईपीएल देश से बाहर भी आयोजित करवाया जा सकता है। बीसीसीआई पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर परिस्थिति के लिए तैयार है।
20 फरवरी तक साफ होगी तस्वीर
हाल में आयोजित हुई एक बैठक के दौरान बीसीसीआई ने अपनी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को सूचित किया था कि 20 फरवरी के आसपास आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
तय समय से पहले आयोजित करवाया जा सकता है IPL-15
आईपीएल 2022 का आयोजन तय समय से पहले ही शुरू किया जा सकता है। ताजा जानकारी के मुताबिक आईपीएल सीजन-15 25 मार्च से ही शुरू किया जा सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 2 अप्रैल से शुरू होना था।
कोरोना प्रकोप के कारण ही बीसीसीआई (BCCI) 2021-22 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग को भी स्थगित किया है। रणजी ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होने वाली थी। सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में शुरू होने वाली थी।