नई दिल्ली. आज से ठीक 12 साल पहले दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। साल 2008 में जब इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह लीग आने वाले समय में इतनी बड़ी और अहम हो जाएगी। इसी दिन न्यूजीलैंड के ओपनर ब्रेडन मैक्कुलम ने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी और सिर्फ 3 घंटे में ही उनकी जिंदगी बदल गई थी। टीम कप्तान से लेकर मालिक तक सब उनके दीवाने थे और शाहरुख ने उन्हें बुलाकर कहा था कि आप हमेशा टीम के साथ रहेंगे। IPL का पहला सीजन सफल रहा था और राजस्थान की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद आने वाले सीजन भी सुपरहिट रहे और चेन्नई, मुंबई जैसी टीमों ने अपना दबदबा बनाया। कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो आज इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अपना आधा पड़ाव पार कर चुका होता। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट और क्या खास हुआ।
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले ही मैच में 73 गेंदों में 158 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
210
लंबे समय तक मैक्कुलम की यह पारी IPL की सबसे बड़ी पारी बनी रही थी। बाद में क्रिस गेल ने 175 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
310
क्रिस गेल ने बेंगलुरू के लिए खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे। उनकी यह पारी अभी भी IPL की सबसे बड़ी पारी है।
410
अब तक IPL के कुल 12 सीजन खेले गए हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था।
510
साल 2014 में भारत में चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच दुबई में खेले गए थे।
610
IPL में पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते थे और सोहेल तनवीर ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। बाद में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
710
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है।
810
मुंबई के बाद चेन्नई सुपरिकंग्स ने 3 बार खिताब जीता है। हालांकि चेन्नई का जीत प्रतिशत बाकी सभी टीमों से बेहतर है।
910
IPL ने भारत को कई शानदार खिलाड़ी दिए हैं। हार्दिक पांड्या और बुमराह जैसे खिलाड़ी अब स्टार बन चुके हैं।
1010
IPL के आने से युवा खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का अच्छा मौका मिला है।