नई दिल्ली. आज से ठीक 12 साल पहले दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। साल 2008 में जब इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह लीग आने वाले समय में इतनी बड़ी और अहम हो जाएगी। इसी दिन न्यूजीलैंड के ओपनर ब्रेडन मैक्कुलम ने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी और सिर्फ 3 घंटे में ही उनकी जिंदगी बदल गई थी। टीम कप्तान से लेकर मालिक तक सब उनके दीवाने थे और शाहरुख ने उन्हें बुलाकर कहा था कि आप हमेशा टीम के साथ रहेंगे। IPL का पहला सीजन सफल रहा था और राजस्थान की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद आने वाले सीजन भी सुपरहिट रहे और चेन्नई, मुंबई जैसी टीमों ने अपना दबदबा बनाया। कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो आज इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अपना आधा पड़ाव पार कर चुका होता। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट और क्या खास हुआ।