पंजाब का साथ छूटने के बाद इस खिलाड़ी पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, ये 10 खिलाड़ी रेस में आगे

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL2021) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज 3 बजे से चैन्नई में होगी। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। सभी फ्रेंचाइजी मालिक और कोचिंग स्टाफ चेन्नई पहुंच चुके हैं। नीलामी के लिए 292 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए है, जिनपर 8 टीमें कुल 196.6 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम को मजबूत बना सकती है। हालांकि, सभी 8 टीमों के पास सिर्फ 61 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। उनमें से भी 40-45 खिलाड़ियों के बिकने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार कुछ ऐसे नाम भी है, जो बड़ी बोली के साथ आईपीएल में जगह बना सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 6:45 AM IST
110
पंजाब का साथ छूटने के बाद इस खिलाड़ी पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, ये 10 खिलाड़ी रेस में आगे

ग्लेन मैक्सवेल 
आईपीएल में जब भी किसी तेज तर्रार बल्लेबाज की बात की जाती है, तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल का नाम जरूर लिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से आईपीएल में उनके बल्ला शांत है, शायद इसी वजह से पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब वह किस टीम का हिस्सा होंगे ये देखना होगा। बता दें कि आईपीएल के 82 मैचों में उन्होंने 1505 रन बनाए हैं। 

210

केदार जाधव 
पिछले सीजन में निराशाजनक परफॉर्मेंस देने वाली धोनी की टीम सीएसके से केदार जाधव रिलीज किए गए हैं। जिन्होंने कुल 87 मैचों में 1141 रन बनाए हैं। उनके ऊपर भी कई टीमों की नजर है।

310

शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ये ऑलराउंडर अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल खेलते थे, लेकिन इस बार इन्हें रिलीज किया गया है। इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर और बल्लेबाज पर कई फ्रेंजाइजी पैसा लुटा सकती हैं।

410

काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन इन्हें कई टीमें अपने स्कॉड में शामिल करना चाहती हैं। 12 मैचों में इन्होंने 251 रन और 42 विकेट अपने नाम किए हैं।

510

जलज सक्सेना
34 वर्षीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना इससे पहले भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके आकंडे काफी शानदार हैं। इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए थे।

610

मो. अजहरुद्दीन
केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था, इसके बाद से वह काफी लाइमलाइट में आए है। 26 साल के अजहरुद्दीन ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 24 टी20 मैच में 451 रन अपने नाम किए हैं।

710

अर्जुन तेंदुलकर
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हाल ही में MIG क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 31 गेंदों पर 77 रन नाबाद बनाए थे और 3 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके बाद अर्जुन ने एक बार फिर बल्ले से कमाल करके दिखाया और 23 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। बैक-टू-बैक बल्ले से उनकी धुआंधार परफॉर्मेंस के कारण आईपीएल में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।

810

शाहरुख खान 
तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2020 के मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन 25 साल के शाहरुख ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर शानदार प्रदर्शन किया और चार मैचों में 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। उन्होंने अबतक 56 घरेलू मैचों में 810 रन और 5 विकेट अपने नाम किए है।

910

शेल्डन जैक्सन
34 साल के शेल्डन जैक्सन ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के लिए 5 मैचों में 242 रन बनाए हैं। 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2013 में आरसीबी ने जैक्सन को खरीदा था, लेकिन वह ज्यादा मैच नहीं खेल सके और उन्हें रिलीज कर दिया गया। हाल ही में उनके शानदार शतक को देखकर आईपीएल के 14वें सीजन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।

1010

विष्णु सोलंकी
बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने इस साल मुश्ताक अली टूर्नामेंट के 8 मैचों में में 53.40 की औसत से 267 रन बनाए। उन्होंने अबतक 98 घरेलू मैचों में 2977 रन बनाए हैं। ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos