ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान में सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंद पर शतक जड़ा था।