2009 - एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन
पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में 9.8 करोड़ की खरीद था, लेकिन फ्लिंटॉफ को तीन मैच खेलने के बाद बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 3 मैचों में कुल 62 रन बनाए, जबकि 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं, इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी केविन पीटरसन थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 9.8 करोड़ रुपये में ही खरीदा था। हालांकि इस प्लेयर ने भी सभी को निराश किया और 6 पारियों में सिर्फ 93 रन और 4 विकेट हासिल किए।