इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) से पहले मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या पहले 590 थी, लेकिन नीलामी शुरू होने से ठीक पहले इस सूची में 10 और खिलाड़ी जोड़ दिए गए हैं। इस तरह से अब कुल खिलाड़ियों की संख्या 600 हो गई है।
सभी 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों (377 भारतीय, 223 विदेशी) के समूह में से एक-एक कर खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल कर रहे हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी हर बार की तरह इस बार भी ऑलराउंडर्स में गहरी रूचि ले रही हैं। ऐसा माना जाता है कि टीम का संतुलन बनाने के लिए ऑलराउंडर्स की आवश्यकता होती है। यही वजह है कि इस सभी टीमों में ऑलराउंडर्स पर भारी राशि खर्च की है। आइए जानते हैं नीलामी में बिके ऑलराउंडर्स के बारे में।