मैच से एक दिन पहले फुल फॉर्म में नजर आए 'गब्बर', फैंस ने कहा आप IPL के हीरो हैं

Published : Apr 09, 2021, 01:45 PM ISTUpdated : Apr 09, 2021, 03:07 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया की सबसे एंटरटेनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट IPL2021 का आयोजन शुक्रवार से होने वाला है। 9 अप्रैल से 30 मई तक हर दिन क्रिकेट के मैदान पर धमाल होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। 10 अप्रैल को चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला मैच खेलेंगी। इससे पहले मैच की तैयारी को लेकर दिल्ली के धुआंधार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं 'गब्बर' की तैयारी जीत की...

PREV
17
मैच से एक दिन पहले फुल फॉर्म में नजर आए 'गब्बर', फैंस ने कहा आप IPL के हीरो हैं

वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स के 'गब्बर' यानी की शिखर धवन का हर स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन शुक्रवार आईपीएल के आगाज से पहले उनका मैदान पर पसीना बहाते नजर आना फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

27

हाल ही में उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वे कभी हाथों में बल्ला थामें, तो कभी कैच लपकते नजर आ रहे हैं।

37

इन फोटोज को शेयर कर शिखर धवन ने लिखा कि, 'जल्द ही आपके पास स्क्रीन पर आ रहा हूं।' महज 1 घंटे में इन फोटोज पर 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

47

एक फैन ने शिखर की फोटो पर कमेंट कर लिखा कि 'आज के हीरो भाई आप ही होंगे आईपीएल में।' वहीं, एक यूजप ने लिखा- 'हम आपको देखकर उत्साहित हैं सर', तो एक फैन ने लिखा कि 'इस बार गब्बर की सेंचुरी।' 

57

बता दें कि पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में धवन 99 रन पर आउट हो गए थे। वह इस मैच में 6ठीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। इससे पहले वह 97, 96, 95, 94 और 91 रनों पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस को आईपीएल में उनकी सेंचुरी का इंतजार हैं।

67

पिछले साल आईपीएल के 13वें सीजन में उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 106 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह अबतक आईपीएल में 176 मैचों में 5197 रन बना चुके हैं। 

77

प्रैक्टिस सेशन में बैट और बल्ले से कमाल दिखाने के साथ ही इस तस्वीर में शिखर धवन टीम के खिलाड़ी और अपने दोस्त अजिंक्य रहाणे के साथ रनिंग करते भी नजर आ रहे हैं।

Recommended Stories