ऐसा रहा एबी डिविलियर्स का करियर
एबी डिविलियर्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने उन्होंने अबतक 172 मैचों मे 4974 रन अपने नाम किए है। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 133 नाबाद हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 8765 रन बनाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 278 रन का था। इसके साथ ही वनडे में उन्होंने 9577 और टी20 में 1672 रन अपने नाम किए हैं।