1 नहीं 3-3 बच्चों की मां है इस खिलाड़ी की वाइफ, खूबसूरती और फिटनेस में देती हैं अनुष्का-नताशा को मात

Published : Apr 19, 2021, 03:31 PM ISTUpdated : Apr 19, 2021, 03:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल के 14वें सीजन में पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 76 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 204 तक पहुंचाने में मदद की। एक तरफ मिस्टर 360  क्रिकेट पिच पर धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर उनकी वाइफ डेनियल (Danielle de Villiers) स्टैंड्स में अपने बच्चों के साथ उन्हें चीयर कर रही थी। उनकी वाइफ बेहद ही खूबसूरत हैं। आइए आज आपको मिलवाते हैं एबी की वाइफ डेनियल डिविलियर्स और उनको बच्चों से... (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

PREV
19
1 नहीं 3-3 बच्चों की मां है इस खिलाड़ी की वाइफ, खूबसूरती और फिटनेस में देती हैं अनुष्का-नताशा को मात

बेहद रोमांटिक हैं एबीडी
क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स एक बहुत बड़ा नाम हैं। उनका पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स है, लेकिन उन्हें सब एबीडी या मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जानते हैं। एबी क्रिकेट के पिच पर जिस धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते है, पर्सनल लाइफ में वह उतने ही रोमांटिक हैं।

29

एबी को चीयर करने पहुंची फैमिली
रविवार को उन्होंने आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की खूब धुनाई की। उन्होंने इस पारी में 34 गेंदों मे 76 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। उनकी वाइफ डेनियल छोटी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आई थीं। वहीं, उनके दोनों बेटे भी स्टडैंस में खड़े हुए अपने पापा को चीयर कर रहे थे। 

39

फोटो हुई वायरल
एबी डिविलियर्स के परिवार के फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। बता दें कि पिछले साल उनका परिवार यूएई में उन्हें चीयर करने के लिए नहीं आया था, लेकिन अक्सर एबी अपने परिवार के साथ इंडिया आते हैं। 

49

3 बच्चों के पिता हैं एबी
बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था। जिसका नाम येंटे डिविलियर्स हैं। उनकी बेटी 5 महीने की पूरी हो गई है। एबी और डेनियल के 3 बच्चे हैं। उनके 2 बेटे भी हैं, बड़े बेटे का नाम अब्राहम और छोटे बेटे का नाम जॉन रिचर्ड है। 

59

दोस्ती बदली प्यार में 
डिविलियर्स की मुलाकात डेनियल स्वर्ट से 2007 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों फैमिली फ्रेंड्स थे। यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

69

ताजमहल के सामने किया प्रपोज
एबी और डेनियल की लव स्टोरी को अंजाम भी भारत में मिला। जी हां, 2013 में आईपीएल से पहले एबी ने अपनी गर्लफ्रेंड (अब वाइफ) डेनियल स्वर्ट को ताजमहल के सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। जिसके बाद डेनियल उनके इस अंदाज की कायल हो गई और शादी को हां कर दिया। 30 मार्च 2013 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।

79

एबी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में अब भी उनके जैसा कोई खिलाड़ी नहीं हैं। रविवार को खेले गए मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया है। इसके साथ ही वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्हें 24 बार ये अवॉर्ड मिला है। 

89

ऐसा रहा एबी डिविलियर्स  का करियर
एबी डिविलियर्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने उन्होंने अबतक 172 मैचों मे 4974 रन अपने नाम किए है। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 133 नाबाद हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 8765 रन बनाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 278 रन का था। इसके साथ ही वनडे में उन्होंने 9577 और टी20 में 1672 रन अपने नाम किए हैं।

99

सोशल मीडिया स्टार हैं डेनियल
वहीं, उनकी वाइफ सोशल मीडिया संशेसन हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कुल 408k फॉलोअर्स हैं। 3 बच्चों के बाद भी वह काफी फिट और खूबसूरत हैं। वह किसी स्टार से कम नहीं लगती हैं।

Recommended Stories