ऑरेंज कैप की रेस
सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने बुधवार को पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद ऑरेंज कैप की रेस में 173 रन बनाकर वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने सिर्फ 3 मैचों में ही 176 रन बनाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली के 'गब्बर' यानी की शिखर धवन हैं। जिन्होंने 4 मैचों में 231 रन अपने नाम किए है। इस वक्त ऑरेंज कैप उनके सिर पर काबिज है।