पठान की पत्नि का करार जवाब
पठान फैमिली की इस फोटो पर एक फैन ने सवाल उठाया और कहा, "उनका चेहरा ब्लर क्यों रहता है?" जिस पर खुद सफा मिर्जा ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'नमस्कार मैंने इसे वैसे करने के लिए चुना। आपका दिन शुभ हो! - सफा मिर्जा।' बता दें कि ये पहली बार है, जब सफा ने अपना चेहरा छुपाने को लेकर किसी को कोई जवाब दिया है।