सोनम बाजवा संग थी राहुल के अफेयर की खबर
हाल ही में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के साथ केएल राहुल का नाम जोड़ा जा रहा था और उनका एक पुराना कमेंट वायरल हो रहा था। हालांकि, अथिया के इस कमेंट ने कयासों के उन बाजार पर पानी फेर दिया, जिसमें कहा जा रहा था, कि राहुल ने अथिया को छोड़ सोनम को अपना हमसफर चुन लिया है।