पेनल्टी शूट में जीता इटली: कीवी क्रिकेटर ने किया ऐसा ट्वीट, कहा- विजेता तो इंग्लैंड को होना चाहिए

स्पोर्ट्स डेस्क. यूरो कप-2020 (euro cup) के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया। रोचक मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को  पेनेल्टी शूटआउट में 3-2  से हराकर कप अपने नाम किया। इंग्लैंड की हार के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने ट्वीट कर फैसले पर तंज कसा है। इनका इशारा 2019 के विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ICC द्वारा किए गए फैसले पर एक व्यंग है। आइए जानते हैं कौन-कौन से क्रिकेटर ने क्या कहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 6:03 AM IST / Updated: Jul 21 2021, 11:10 PM IST
15
पेनल्टी शूट में जीता इटली: कीवी क्रिकेटर ने किया ऐसा ट्वीट, कहा- विजेता तो इंग्लैंड को होना चाहिए

किसने किया कमेंट
इटली और इंग्लैंड के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला 1-1 पर ड्रा हुआ जिसके बाद जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। इस फैसले पर तंज कसते हुए क्रिकेटर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर कहा- 'पेनाल्टी शूट आउट ही क्यों? सबसे ज्यादा पास देने वाली टीम को विजेता क्यों नहीं बनाया गया?' हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट के लास्ट में joking लिखते हुए इमोजी भी सेंड किया। 

25

स्कॉट स्टायरिश ने भी किया कमेंट
पूर्व कीवी खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, फाइनल का नतीजा मेरी समझ से परे है, मेरे हिसाब से इंग्लैंड के ज्यादा कॉर्नर थे इसलिए चैंपियन भी उसे ही होना चाहिए था।'

35

क्यों किया ऐसा ट्वीट
बता दें कि 2019 विश्व कप के क्रिकेट विश्वकप के फाइनल (2019 World Cup)का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। मैच टाई हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया लेकिन सुपर ओवर के भी टाई होने के बाद सबसे ज्यादा चौका लगाने वाली टीम को फाइऩल का विजेता घोषित कर दिया गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से ज्यादा चौके लगाए थे और इग्लैंड विश्वकप विजेता बन गया था। 

45

सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट
जेम्स नीशम और स्कॉट स्टायरिश के ट्वीट के बाद से यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और उसे शेयर कर रहे हैं।  इसके साथ ही इंग्लैंड और आईसीसी को भी ट्रोल किया जा रहा है।

55

बता दें कि यह दूसरा मौका रहा जब यूरो कप के फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। इटली की तरफ से डोमानिको बेरार्डी, फेडरिको और लियोनार्डो बोनुची ने गोल दागा, जबकि इंग्लैंड की ओर से हैरी केन, हैरी मैगुओर ने गोल किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos