Jaspreet Bumrah wedding: संगीत से रिसेप्शन तक देखें बुमराह-संजना की फेयरी टेल वेडिंग की All फोटोज

Published : Mar 16, 2021, 08:04 AM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 10:39 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार 15 मार्च को टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी कर ली। बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। दोनों एक निजी समारोह में गोवा शादी की, जिसमें गिने-चुने लोगों की मौजूद रहे। उनकी वेडिंग फोटो तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं, उनके संगीत से लेकर रिसेप्शन तक की सारी तस्वीरें और उन्होंने किस डिजाइनर के कपड़े पहने हैं......

PREV
18
Jaspreet Bumrah wedding: संगीत से रिसेप्शन तक देखें बुमराह-संजना की फेयरी टेल वेडिंग की All फोटोज

वेलकम लंच
साउथ गोवा में एक बड़े से रिसॉर्ट में जसप्रीत और संजना की शादी का वेन्यू था। जहां सभी सभी गेस्ट का स्वागत वेलकम लंच के साथ हुआ। जिसमें बुमराह ने डिजाइनर कुणाल रावलसंजना का डिजाइन किया हुआ हैंडवॉइन आइवरी कुर्ता पहना हुआ था। वहीं, संजना गणेशन ने रॉ मैंगो का खूबसूरत का सूट बड़े-बड़े झुमको के साथ पहना हुआ था।

28

हल्दी
लंच के बाद शुरू हुई दोनों की हल्दी सेरेमनी, जिसमें बुमराह ने Antar AngiS से ग्रे कुर्ता पहना हुआ था। वहीं, बुमराह की दुल्हनिया पीले रंग की साड़ी में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। इस साड़ी को Anavilla की ओर से डिजाइन की गई है। वहीं, रितिका सजदेव ने उनके झुमके और अपराजिता टूर (Aprajita Toor) ने उनके फुटवेयर डिजाइन किए है।

38

मेहंदी और संगीत
इस खास रस्म के लिए दोनों ने अनिता डोंगरे के हैंड पेंट किए गए पिचकारी वर्क आउटफिट पहने हैं। अनीता ने कहा कि बुमराह और संजना के आउटफिट्स को राजस्थान भेजा गया, जहां पर वहां के कारीगरों ने इस पर कढ़ाई और हाथ से पेंट किया। इसके बाद चूड़ा और कलीरा सेरेमनी हुई।

48

द वेडिंग डे
जसप्रीत और संजना की शादी पंजाबी रिति-रिवाज से गुरुद्वारे में हुई है। सोमवार को सुबह आनंद कारज की रस्म अदा की गई, जिसमें दोनों ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के नए कलेक्शन को पहना हुआ था। 

58

गोवा के मौसम को देखते हुए दोनों को शादी के दिन हल्के गुलाबी रंग के आउटफिट्स दी गई। संजना के लहंगे में  गुलाबी रंग में फूलों और हाथ से कशीदाकारी के साथ वर्क किया गया है। वहीं, ज्वैलरी की बात की जाए, तो उन्होंने सब्यसाची का कलेक्शन ही पहना हुआ है। नाक में बड़ी सी नथ और माथा पट्टी उनके वेडिंग लुक को कम्प्लीट कर रही है। 

68

वहीं, जसप्रीत पूरी तरह से हाथ से कढ़ाई वाली गुलाबी शेरवानी पहने नजर आए। अपनी शादी में उन्होंने पहली बार 'पग' पहनी है। शादी के दौरान वह अपने हाथों में कटार पकड़े भी नजर आए थे।

78

रिसेप्शन
शादी के बाद रिसेप्शन में जसप्रीत इटालियन लक्जरी फैशन हाउस, एर्मेनेगाइड ज़ेग्ना (ज़ेनिया) से एक पोशाक पहनना चाहते थे। इसके लिए खास इटली से रिशेप्शन की ड्रेस को डिजाइन करवाया गया। 30 मीटर इंपोर्टेड कपड़े को बुमराह के नाप के लिए भारत भेजा गया, जहां उनका नाप लेने के बाद वापस इटली भेजकर ड्रेस और शूज को डिजाइन करवाया गया।

88

वहीं, संजना गणेशन ने अपने रिसेप्शन पर अमित अग्रवाल की ड्रेस पहनी हुई है, जो बैंगनी और चारकोल रंगों में बनी हुई है। इसके साथ उन्होंने जिमी चू हील्स पहने हुए हैं, जबकि उनकी ज्वैलरी अनमोल की है।

 

Recommended Stories