हल्दी
लंच के बाद शुरू हुई दोनों की हल्दी सेरेमनी, जिसमें बुमराह ने Antar AngiS से ग्रे कुर्ता पहना हुआ था। वहीं, बुमराह की दुल्हनिया पीले रंग की साड़ी में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। इस साड़ी को Anavilla की ओर से डिजाइन की गई है। वहीं, रितिका सजदेव ने उनके झुमके और अपराजिता टूर (Aprajita Toor) ने उनके फुटवेयर डिजाइन किए है।