इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले पत्नी संग एंजॉय करते नजर आएं बुमराह, देखें किस तरह छुट्टियां मना रहें खिलाड़ी

Published : Jul 01, 2021, 08:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद यूके में तीन हफ्ते के ब्रेक पर है। इसके बाद खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक महीने से ज्यादा समय के लिए बायो-बबल में वापस आ जाएंगे। ऐसे में वे अपने ब्रेक को खूब एंजॉय कर रहे हैं और फैंस को भी उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ताजा तस्वीरें देखने को मिल रही है। बुधवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan)के साथ एक क्यूट सी सेल्फी शेयर की और उसपर फनी सा मैसेज भी लिखा। आइए आपको दिखाते हैं न्यूली वेड मिस्टर एंड मिसेज बुमराह की फोटो...

PREV
18
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले पत्नी संग एंजॉय करते नजर आएं बुमराह, देखें किस तरह छुट्टियां मना रहें खिलाड़ी

संजना संग बुमराह की फोटो
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पहली बार अपनी दुल्हनिया के साथ किसी विदेशी क्रिकेट टूर पर आए हैं। ऐसे में क्रिकेट से ब्रेक मिलने के बाद दोनों साथ में यूके की मस्ती में मग्न हैं। हाल ही में बुमराह की वाइफ संजना गणेशन  ने अपनी फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

28

फोटो को शेयर कर लिखा फनी मैसेज
इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम पर मुस्कुरा रहा हूं।' इसमें जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन पार्क के बेंच पर बैठे हुए दिख रहे हैं। बुमराह ने सेल्फी क्लिक कर रहे हैं और संजना उनके पीछे स्माइल करती नजर आ रही हैं।

38

WTC Final में फेल रहे बुमराह
पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म की तलाश में है। फैंस उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में देखना चाहते हैं। बता दें WTC Final में भी उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

48

क्या कर रहे अन्य खिलाड़ी
ईशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल अपने खाली समय में अपने परिवार के साथ फेमस स्मारक स्टोनहेंज की यात्रा के लिए गए है। जिसकी तस्वीरों उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की।

58

नेचर के करीब पहुंचे जडेजा
वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी इंस्टाग्राम पर एक सुंदर स्थान से अपनी कुछ तस्वीर शेयर की है और लिखा नेचर वाइब्स। इस फोटो में वह शॉर्ट्स, हूडी और कैप पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।

68

अनुष्का संग विराट की ब्रेकफास्ट डेट
कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने नाश्तो के बाद एक सेल्फी शेयर की। दोनों किसी रेस्टोरेंट में दिखाई दे रहे हैं। फोटो में जहां विराट कप दिखाते नजर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का कुछ खाती दिख रही हैं। विराट ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा लेकिन अनुष्का ने कैप्शन शेयर करते हुए लिखा- 'जब आपको झटपट नाश्ता मिल जाए, और आप जीता हुआ महसूस करें।'

78

रोहित-रितिका की क्यूट फोटो
वहीं, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक साथ अपने परिवारों के साथ आउटिंग पर गए। हाल ही में, रोहित ने रितिका के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें रोहित ने ग्रे कलर की टी शर्ट और कैप पहने दिख रहे हैं। वहीं, रितिका शॉर्ट्स पहने कमाल लग रही हैं।

88

ब्रेक के बाद होगा 'महासंग्राम'
WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम को 20 दिन का ब्रेक मिला और टीम 14 जुलाई के आसपास डरहम में फिर से ग्रुप करेगी। जहां भारतीय टीम सीरीज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 15 सिंतबर तक पांच टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने वाली है।
 

Recommended Stories