शादी के बाद पहली बार पति संग क्रिकेट टूर पर पहुंची मिसेज बुमराह, इस तरह साथ में एंजॉय कर रहे क्वारंटीन टाइम

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) के लिए टीम इंडिया 3 जून को ही साउथैम्प्टन पहुंच चुकी है। खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी मौजूद है, जहां सभी खिलाड़ी, उनका परिवार और स्टाफ क्वारंटीन हैं। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी पहली बार अपनी दुल्हनिया के साथ किसी विदेशी क्रिकेट टूर पर आए हैं। हाल ही में बुमराह की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने अपनी फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं, मिस्टर एंड मिसेज बुमराह किस तरह अपना क्वारंटीन टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 3:39 PM / Updated: Jun 08 2021, 03:40 PM IST
17
शादी के बाद पहली बार पति संग क्रिकेट टूर पर पहुंची मिसेज बुमराह, इस तरह साथ में एंजॉय कर रहे क्वारंटीन टाइम

बुमराह की वाइफ की खूबसूरत फोटो
हाल ही में जसप्रीत बुमराह की नई नवेली दुल्हनिया संजना गणेशन इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें वह फेमस एजेस बाउल क्रिकेट मैदान के पास खड़ी हुई हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि- 'पसीना, धूप और मुस्कान।'

27

कैजुअल लुक में नजर आईं संजना
इस फोटो में संजना ने हल्के गुलाबी रंग के जॉगर्स और हूडी पहन रखी है। साथ ही एक हाई पोनी टेल उनका कैजुअल लुक पूरा कर रही है। संजना अपने पैंट की जेब में हाथ डाले हुए प्यारी सी स्माइल दे रही हैं।

37

ये है संजना का प्यार
इससे पहले, संजना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्यार - एक स्ट्रॉबेरी की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा "ऑल यू नीड इज लव" (आपको बस प्यार की जरूरत है)।

47

ऐसे बीत रहा क्वारंटीन पीरियड
इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी पत्नी संजना गणेशन भी मैजूद हैं और दोनों क्वारंटीन पीरियड के दौरान एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। जहां फैंस को भी उनके सोशल मीडिया हैंडल से कुछ चीज की एक झलक मिल रही है।
 

57

बुमराह का कूल स्वैग
संजना के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी कूल स्टाइल में एक दीवार से टिके हुए खड़े हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने एक एंजल वाली इमोजी सेंड की है।

67

शादी को हुए 3 महीने
15 मार्च 2021 को भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने एक-दूसरे से शादी की थी। दोनों की शादी गोवा के एक रिसॉर्ट में हुई थी, जहां कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। शादी के बाद दोनों ही अपने-अपने आईपीएल शेड्यूल में बिजी हो गए थे। हालांकि, आईपीएल स्थगित होने के अब दोनों साथ हैं।

77

18 जून को होगा महामुकाबला 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक WTC का फाइनल खेला जाना है। वहीं, 23 जून का दिन रिजर्व रखा गया है। भारतीय टीम के खिलाड़ी उसी स्टेडियम से सटे हुए होटल में रुके हैं, जहां ये महामुकाबला होना है। बता दें कि फाइनल में भारत अपने तीन मेन तेज गेंदबाजों-जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी का प्रयोग जरूर करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos