Jhulan Goswami Birthday: क्रिकेट का ऐसा जुनून की रोज 80 किमी दूर प्रैक्टिस पर जाती थी ये खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) 25 नवंबर को अपना 39वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं। भारत की पूर्व कप्तान ने 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी भी वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बेजोड़ हिस्सा हैं। अपनी परफॉर्मेंस के उन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाई और भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनीं। उनका अगला लक्ष्य अगले साल की शुरुआत में महिला विश्व कप में जीत हासिल करना है। हालांकि, झूलन को ये कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली, क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें हर रोज 80 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, झूलन गोस्वामी के संघर्ष की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 6:27 AM IST
17
Jhulan Goswami Birthday: क्रिकेट का ऐसा जुनून की रोज 80 किमी दूर प्रैक्टिस पर जाती थी ये खिलाड़ी

झूलन गोस्वामी जन्म 25 नवंबर 1983 में भारत के पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदाहा नाम के गांव में हुआ। इनका पूरा नाम झूलन निशित गोस्वामी है। झूलन को प्यार से बाबुल कहा जाता है। इनके पिता निशित गोस्वामी और मां का नाम झरना गोस्वामी है।

27

झूलन को बचपन से ही खेलकूद में बहुत दिलचस्पी थी। शुरुआत में उन्हें फुटबॉल का खेलना बहुत पसंद था, लेकिन जब कोलकाता के ईडन गार्डन में ब्लेंडा क्लार्क को उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए देखा तभी से उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा।

37

15 साल की उम्र में जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो उन्हे कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपने गांव में जब झूलन ने लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने जाती, तब बच्चे उनका मजाक उड़ाया करते थे। वे उन्हें गेंदबाजी नहीं करने देते थे क्योंकि वह बहुत धीमी गति से गेंद फेंका करती थीं।

47

इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए बड़ी मुश्किल से घरवालों को राजी किया। वो हर रोज सुबह साढ़े चार बजे ट्रेन पकड़ती थीं। चकदाहा से रोजाना 80 किलोमीटर ट्रेन और फिर पैदल चलकर ग्राउंड तक कोलकाता ट्रेनिंग करने जाती थीं। इस दौरान कभी-कभी ट्रेन छूट भी जाती थी। 

57

झूलन जब 19 साल की थी, तब उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे मुकाबला 14 जनवरी 2002 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इसके बाद 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ ही डर्बी में ही उन्हें पहला टी20 खेलने का मौका मिला था।

67

झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 12 टेस्ट में 44 विकेट, 192 वनडे में 240 और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट चटकाए है।

77

इस साल जुलाई में झूलन गोस्‍वामी ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है। वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 2000 या इससे ज्‍यादा ओवर करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन हैं। इसके साथ ही वह आईसीसी वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर भी काबिज है।

ये भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar: Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी के घर भी गूंजी किलकारी, शादी के 4 साल बाद हुआ बेटी का जन्म

IPL 2022: धोनी- कोहली को रीटेन करेंगी फ्रेंजाइजी, तो KL Rahul पंजाब किंग्स छोड़ इस टीम की कर सकते है कप्तानी
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos