IPL 2022: धोनी- कोहली को रीटेन करेंगी फ्रेंजाइजी, तो KL Rahul पंजाब किंग्स छोड़ इस टीम की कर सकते है कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर (Indian premier league) लीग अब और ज्यादा भव्य से होने वाली है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें होंगी। जिसका आयोजन अप्रैल 2022 में किया जाएगा। इससे पहले जनवरी में मेगा ऑप्शन (Mega Auction) होगा, लेकिन इससे भी पहले आठ फ्रेंचाइजी को दिसंबर तक अपनी टीम में से 4 खिलाड़ियों को रीटेन (Retain players) करना होगा। सीएसके से लेकर आरसीबी तक ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन कर लिया है। कुछ पर अभी चर्चा चल रही है। आइए रिटेंशन कि इस प्रोसेस से पहले आपको बताते हैं कि कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी को टीम में वापस ले सकती है और किस से बाहर का रास्ता दिखा सकती है...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 2:45 AM IST

18
IPL 2022: धोनी- कोहली को रीटेन करेंगी फ्रेंजाइजी, तो KL Rahul पंजाब किंग्स छोड़ इस टीम की कर सकते है कप्तानी

आईपीएल 2021 के विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग ने 15वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा को रीटेन किया है। वहीं मोइन अली और सैम कुरेन के बीच अभी चर्चा जारी है।
 

28

आईपीएल की अन्य टीमें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी अपने रिटेंशन को लेकर कोई बात नहीं की है। लेकिन नवंबर लास्ट या दिसंबर के पहले सप्ताह तक उनके रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

38

मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रीटेन करेगी। वहीं, कीरोन पोलार्ड को लेकर अभी भी नेगोशिएशन चल रहा है। ईशान किशन को रीटेन करने पर भी चर्चा जारी है

48

पंजाब किंग्स ने अभी अपने रिटेंशन को लेकर प्लेयर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन सबसे बड़ी खबर आ रही है कि केएल राहुल ने पंजाब किग्स से नाता तोड़ लिया है और संजीव गोयनका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आईपीएल 2022 में वह लखनऊ की टीम को लीड करते नजर आएंगे।

58

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी एक बार फिर युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को सौंपी जाएगी। टीम उन्हें रिटेन करेगी। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे इसमें शामिल है।

68

आरसीबी की टीम से रिटेंशन के दो खिलाड़ियों की कन्फर्मेशन रिपोर्ट सामने आई है जिसमें विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को टीम रीटेन करेगी। वहीं, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पादिक्कल पर भी चर्चा की जा रही है।

78

केकेआर के अपने दो ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को बरकरार रखने की संभावना है, जबकि वो वरुण चक्रवर्ती को भी रखना चाहते हैं। पता चला है कि केकेआर अभी यह तय कर रहा है कि शुभमन गिल को रीटेन किया जाए या वेंकटेश अय्यर को।

88

बता दें कि, आईपीएल में इस साल 2 नई टीमों का स्वागत हुआ है। जिसमें संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप की लखनऊ और सीवीसी कैपिटल्स की अहमदाबाद टीमें शामिल हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल का आयोजन और ज्यादा ग्रैंड होने वाला है। 60 की जगह 74 मैच खेले जाएंगे। हर टीम को 14-14 मैच खेलने हैं। जिसमें से 7 उनके घरेलू ग्राउंड पर और 7 बाहरी ग्राउंड पर होंगे। इस बार आईपीएल भारत में ही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एक और क्रिकेट टीम खरीदने जा रहे हैं Mukesh Ambani, UAE T20 League में टीम करेगी धमाल

IND vs NZ, 1st Test, day1: WTC का बदला लेने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगा भारत, कोहली की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos