इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एक बयान में अमित मिश्रा ने कहा था, कि 'जब मैं चोटिल हुआ तो उस दौरान मेरे कोच अनिल कुंबले थे, उन्होंने मुझे कहा कि तुम खुद को फिट करो और फिर वापस आओ। लेकिन उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला।' इसके बाद अमित ने बताया था कि उन्होंने विराट कोहली से भी बात की और कहा कि 'मुझे बताए कि आखिर में क्या हो रहा है। कोहली ने भी कहा था कि वो बात करेंगे, लेकिन इसके बाद किसी ने भी सुध नहीं ली।'