10 रुपये की पेप्सी से की फैन ने Yuzvendra Chahal की तुलना, वाइफ Dhanashree के साथ दिया ऐसा पोज

Published : Nov 23, 2021, 03:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल (IND vs NZ) में क्रिकेट फील्ड पर वापसी की थी, वह अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जी हां, मंगलवार को चहल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह अपनी वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिसेस चहल की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन यह क्या उनकी इस फोटो पर एक फैन ने उनकी तुलना 10 रुपये वाली पेप्सी से कर दी। आइए आपको भी दिखाते हैं चहल की यह तस्वीर और फैंस का उस पर रिएक्शन...

PREV
16
10 रुपये की पेप्सी से की फैन ने Yuzvendra Chahal की तुलना, वाइफ Dhanashree के साथ दिया ऐसा पोज

कोरोनाकाल के बाद से ही हर मैच को खेलने से पहले क्रिकेटर को सख्त बायो बबल से गुजरना होता है। कई खिलाड़ी महीनों से बायो बबल से निकले नहीं है, लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बायो बबल से बाहर आकर अपनी वाइफ धनाश्री वर्मा से मिलें।

26

मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने अपनी दो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा 'ओह!!! नो बबल।' इन तस्वीरों में युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से उनके वाइफ उनसे दूर थी।

36

चहल-धनाश्री कि यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 2 घंटे के अंदर ही 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में चहल के शूज चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके टीम मेट सूर्यकुमार यादव ने जहां उनके शूज को लेकर कॉन्प्लीमेंट किया तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'भाई किसके जूते चुरा लिए।'

46

इतना ही नहीं एक यूजर ने तो चहल की तुलना 10 रुपये वाली पेप्सी से कर दी और लिखा कि '10 रु. की पेप्सी है अपना सेक्सी...' फैन के इस कमेंट पर कई सारे लोगों ने फनी रिएक्शन भी दिया और लिखा 'सही बोले'। तो वहीं एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि 'भाई पेप्सी इतनी सस्ती कब से हो गई?'

56

बता दें कि, हाल ही में युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कमबैक किया था और इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाए था। इस सीरीज में भारत ने कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप दी थी।

66

एक तरफ युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ के पास वापस लौट आए हैं, तो वहीं भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी कोलकाता से सीधे कानपुर पहुंच गए हैं। जहां 25 नवंबर से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को होगा। 

ये भी पढ़ें- RCB ने जारी किया म्यूजिक वीडियो, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने दिखाया डांसिंग टैलेंट

IND vs NZ: भगवा रंग में रंगी भारत-न्यूजीलैंड टीम, कानपुर पहुंचने पर अलग अंदाज में हुआ स्वागत

Read more Photos on

Recommended Stories