IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया के सामने होंगी ये चुनौतियां

न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) टेस्ट सीरीज में जीत का दावा पेश करेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में और दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2021 12:50 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:24 PM IST

17
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया के सामने होंगी ये चुनौतियां

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे, वहीं चेतेश्वर पुजारा टीम के उपकप्तान होंगे। 

27

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। उन्होंने ने अब तक 5 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। 
 

37

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कप्तान रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके अलावा पहले टेस्ट में टीम के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी नहीं होंगे इन सभी को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की चिंता बढ़ना लाजमी नजर आ रहा है। 

47

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए बुरी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी चोट कितनी गहरी है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इतना तय है कि वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को भारतीय दल में शामिल किया गया है। 

57

अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले 5 टेस्ट मैचों के दौरान उन्होंने 19 की औसत से 9 पारियों में मात्र 173 रन बनाए हैं जो उनके कद के हिसाब से काफी कम हैं। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनपर काफी जिम्मेदारी है ऐसे में उन्हें खुद का प्रदर्शन भी सुधारना होगा और टीम को भी आगे ले जाना होगा। 33 साल के रहाणे अब तक भारत की ओर से 39.63 की औसत से 78 टेस्ट मैचों में 4756 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक जमाए हैं। 

67

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का भारत ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। कीवी टीम ने अब तक भारत में 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 16 मुकाबले ड्रॉ रहे। 1988 के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

77

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। 
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos