हार्दिक से पहले इस क्रिकेटर ने शादी कर सबको चौंकाया, तिहरा शतक लगाकर आए थे चर्चा में; Photos

नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविक से सगाई थी, अब एक और क्रिकेटर ने शादी कर सभी को चौंका दिया। टीम इंडिया के खिलाड़ी करुण नायर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में कई खिलाड़ी शामिल हुए। खिलाड़ियों ने तस्वीरें शेयर कर इस जोड़े को बधाई भी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 7:48 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 01:21 PM IST
19
हार्दिक से पहले इस क्रिकेटर ने शादी कर सबको चौंकाया, तिहरा शतक लगाकर आए थे चर्चा में; Photos
नायर ने लंबे वक्त से उनकी गर्ल फ्रेंड सनाया टंकरीवाला से शादी की है। दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं।
29
यह शादी उदयपुर में हुई। इसमें श्रेयस अय्यर, वरुण एरोन, यजुवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे शामिल हुए।
39
तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने अपने साथ दूल्हा और दुल्हन की फोटो शेयर की। इसमें वरुण अपनी पत्नी के नजर आ रहे हैं।
49
वहीं, मध्यम क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। इसमें उनके साथ चहल और शार्दुल भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, सनाया और करुण को बधाई।
59
करुण ने सनाया से पिछले साल ही सगाई की थी। अब दोनों ने शादी की है।
69
नायर ने भारत की ओर से 6 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 62 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इसमें एक तिहरा शतक भी है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
79
वे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
89
करुण नायर ने 2 वनडे भी खेले हैं, इसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 77 मैच में 5446 रन बनाए हैं। उनका औसत 49 से भी ज्यादा है।
99
फोटो- इंस्टाग्राम
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos