फैंस ने पूछे हजारों सवाल
केएल राहुल के कमेंट को देख फैंस ने सवालों की लाइन लगा दी। एक यूजर ने पूछा कि, राहुल ये क्या है, किसी अन्य यूजर ने लिखा केएल राहुल आथिया को धोखा दे रहा है, इस तरह एक और यूजर ने यह लिखा कि आथिया से ज्यादा सोनम बाजवा सुंदर दिखती है।