केएल राहुल के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आई सुनील शेट्टी की बेटी, फैंस बोले- जल्दी ही बनेंगे लाइफ पार्टनर

Published : Jun 16, 2021, 02:47 PM ISTUpdated : Jun 16, 2021, 02:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya shetty) अपने अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्ट छाए रहते हैं। अक्सर दोनों अक्सर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि, उन्होंने ऑफिशियल तौर पर एक-दूसरे को डेट करने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन हाल ही में शेयर की गई फोटो को देख लग रहा है, कि राहुल के दिल पर सुनील शेट्टी की बेटी का ही राज चलता है। फैंस ने तो इनकी शादी की भविष्यवाणी भी कर दी। आइए आपको भी दिखाते है, अथिया और राहुल की ये फोटो..

PREV
17
केएल राहुल के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आई सुनील शेट्टी की बेटी, फैंस बोले- जल्दी ही बनेंगे लाइफ पार्टनर

रोमांटिक पोज में नजर आएं अथिया-राहुल
बुधवार को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टाइलिश फोटो पोस्ट की है। जिसमें दोनों आंखों में चश्मा लगाए हुए हैं। वहीं, अथिया राहुल को गले लगाए हुए नजर आ रही हैं।

27

ब्रांड प्रमोशन के लिए किया फोटोशूट
ये फोटो एक चश्मों के ब्रांड शूट के लिए क्लिक की गई है। जिसमें अथिया और केएल राहुल बहुत ही धांसू कपल लग रहे हैं। एक तरफ जहां राहुल ने ब्लैक ब्लैजर और व्हाइट हाईनेक पहन रखी है, तो वहीं अथिया डार्क ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

37

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
अथिया और राहुल की ये फोटो 1 घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लगभग साढ़े 6 लाख यूजर्स इस फोटो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने तो यह तक भविष्यवाणी कर दी कि 'दोनों जल्द ही जिंदगीभर के लिए पार्टनर बनने वाले हैं।'

47

राहुल संग इंग्लैंड में हैं अथिया !
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दौरान अथिया के इंग्लैंड में केएल राहुल के साथ होने की चर्चा है। दरअसल, अथिया ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस ने अनुमान लगाया था कि वह अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ ही हैं, क्योंकि इस फोटो में पीछे ऐजस बॉउल मैदान नजर आ रहा है।

57

लंबे समय से डेट कर रहे हैं राहुल-अथिया
खबरों की मानें तो, केएल राहुल और आथिया शेट्टी काफी लम्बे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।

67

हाल ही में हुई थी सर्जरी 
केएल राहुल को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दौरान पंजाब किंग्स की कप्तानी करते देखा गया था। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान ही उनका एपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और भारत के साथ इंग्लैंड दौरे पर आ गए।

77

फाइनल में नहीं मिली राहुल को जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC final) मुकाबले के लिए मंगलवार को ही टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। हालांकि, केएल राहुल को टीम में जगह नहीं दी गई है, क्योंकि ऑपरेशन के बाद उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में कुछ दिन और लगेंगे। लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में जरूर शामिल होंगे।

Recommended Stories