कोहली ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज, पत्नी के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंचे ये प्लेयर्स

केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की परमिशन दे दी है। BCCI ने कहा था कि इंग्लैंड टूर से पहले सभी क्रिकेटर्स को वैक्सीन लगवाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 1:13 PM IST

16
कोहली ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज, पत्नी के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंचे ये प्लेयर्स

विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। विराट ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपने फैन्स से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की। विराट ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- आप लोग भी जरूर लगवाएं।

26

ईशांत ने पत्नी के साथ लगवाई डोज
फास्ट बॉलर इंशात शर्मा ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली। उनके साथ उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई। इशांत शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभारी हूं। मैनेजमेंट देखकर खुश हूं। लोगों से अपील है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। इशांत ने वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया ने फोटो शेयर की है। 

36

चेतेश्वर पुराजा
चेतेश्वर पुजारा ने भी वैक्सीन से पहली डोज ली। उनके साथ उनकी पत्नी राधिका ने भी वैक्सीन लगवाई।
 

46

अजिंक्य रहाणे 
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा - मैंने और राधिका ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि यदि आप योग्य हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।

56

शिखर धवन
ओपनर शिखर धवन कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले पहले क्रिकेटर रहे। उन्होंने IPL 2021 सस्पेंड होने के 2 दिन बाद वैक्सीन लगवाई थी। साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लोगों से भी अपील की थी। 
 

66

उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "टीका लगवा लिया है। सभी मेडिकल स्टॉप का बहुत बहुत धन्यवाद। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आपको मौका मिले वैक्सीन लगवायें। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos