Whatsapp पर लड़की की फोटो देख दिल हार गए थे Krunal Pandya, 2 साल तक चोरी-छुपे किया एक-दूसरे को डेट

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya Birthday) 24 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ही स्पिन गेंदबाज है। यह खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी लाइफ स्टाइल और अपने भाई हार्दिक पांड्या के साथ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इनकी शादी और लव स्टोरी की जब बात आती है तो कम ही लोग जानते हैं कि क्रुणाल का दिल पंखुड़ी शर्मा (pankhuri sharma) पर कैसे आया था और कैसे व्हाट्सएप पर फोटो देख कर ही क्रुणाल को पंखुड़ी से पहली नजर में प्यार हो गया था। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की लव स्टोरी (love story)...

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 10:53 AM IST
110
Whatsapp पर लड़की की फोटो देख दिल हार गए थे Krunal Pandya, 2 साल तक चोरी-छुपे किया एक-दूसरे को डेट

क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को सूरत, गुजरात मे हुआ था। वह 2012 से बड़ौदा से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसका अलावा उन्होंने  4 नंबवर 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था। 
 

210

इस साल आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलने वाले क्रुणाल पांड्या ने 27 दिसंबर 2017 में पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी। वह फिल्म डिवीजन में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव है और मुंबई के एक बिजनेसमैन की बेटी हैं।

310

क्रुणाल और पंखुड़ी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आपने पहली नजर के प्यार के बारे में तो सुना होगा? क्रुणाल को भी ऐसे ही पंखुड़ी की तस्वीर पहली देखते से ही प्यार हो गया था।
 

410

दरअसल, 2016 में आईपीएल के ही दौरान क्रुणाल ने व्हाट्सएप पर पंखुड़ी की फोटो देखी थी। उसे देखते ही वो पागल हो गए। उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से पंखुड़ी से मिलने का प्लान किया। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"

510

क्रुणाल के दोस्त में पंखुड़ी से उनकी मुलाकात फिक्स करवाई। क्रुणाल तो पहले ही उनके प्यार में पागल हो गए थे। वहीं, पंखुड़ी को भी क्रुणाल पहली नजर में पसंद आ गए थे। 
 

610

इसके बाद के बीच मुलाकात बढ़ती गई और दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को चोरी-छुपे डेट किया। 2017 में जब क्रुणाल को आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए मैन ऑफ द मैच दिया गया, उसके बाद उन्होंने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज करने का फैसला किया।
 

710

क्रुणाल ने बिलकुल फिल्मी अंदाज में पंखुड़ी को प्रपोज किया। इसके लिए वह अपने घुटनों पर बैठे और खबरें हैं कि उन्होंने एक हाथ में अपनी ट्रॉफी और दूसरे में लाल गुलाब थाम रखा था। उनका ये अंदाज देख पंखुड़ी ने भी शादी के लिए हां कर दिया।

810

इसके बाद दोनों ने 27 दिसंबर 2017 को शादी कर ली। शादी मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुई और इसके बाद रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें नीता अंबानी, सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारे शामिल हुए।
 

910

बता दें कि मार्केट एक्जीक्यूटिव रही पंखुड़ी शर्मा स्टाइलिस होने के साथ-साथ दिखने में खूबसूरत भी है और एक बेहतरीन डांसर भी रह चुकी हैं। पंखुड़ी के इंस्टाग्राम पर 466K फालोअर्स हैं। जहां वो अपने फैंस के लिए आए दिन अपनी और क्रुणाल की फोटोज शेयर करती रहती हैं।

1010

वहीं, क्रुणाल पांड्या को इस साल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8.25 करोड़ रुपए कीमत में अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने अबतक अपने आईपीएल करियर में 84 मैचों में 1143 रन और 51 विकेट अपने नाम किए है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की खबर, जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकता है ये तूफानी गेंदबाज

IPL 2022: BCCI के खिलाफ खुलकर बोले रवि शास्त्री, रोहित की बजाय इन प्लेयर्स को बताया भविष्य का कप्तान

IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेता

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos