क्रिकेट के लिए क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी थी 15 से 20 लाख की सरकारी नौकरी, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बदली किस्मत

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंडया भारतीय क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुके हैं। हार्दिक भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जबकि क्रुणाल स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जडेजा की जगह लेने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने IPL के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। दोनों भाई IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। हार्दिक के लिए भारतीय टीम की राह थोड़ी आसान रही है। टीम इंडिया लंबे समय से अच्छे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश में थी और हार्दिक ठीक ऐसे ही समय पर भारतीय क्रिकेट में उभरे। जबकि क्रुणाल पांड्या स्पिन ऑलराउंडर हैं और टीम में पहले से ही जडेजा के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर खेल रहा है। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह पक्की करने में मुश्किल हो रही है। एक समय ऐसा भी था, जब क्रुणाल ने क्रिकेट खेलने के लिए स्पीड पोस्ट की सरकारी नौकरी ठुकरा दी थी। उनके पिता चाहते थे कि वो ये नौकरी कर लें। क्योंकि, इस नौकरी में वो हर महीने 15 से 20 लाख रुपए कमा सकते थे। क्रिकबज के साथ बातचीत में उन्होंने यह खुलासा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2020 9:51 AM IST

110
क्रिकेट के लिए क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी थी 15 से 20 लाख की सरकारी नौकरी, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बदली किस्मत
क्रुणाल ने जब स्पीड पोस्ट की नौकर छोड़ी थी, तब उनका चयन बड़ौदा के लिए भी नहीं हुआ था।
210
नौकरी छोड़ने के बाद क्रुणाल ने बड़ौदा की टीम के लिए ट्रायल दिया था और उनका चयन हो गया था।
310
दरअसल मुश्ताक अली ट्राफी के लिए हार्दिक का चयन पहले ही बड़ौदा की टीम में हो चुका था। जिसके बाद क्रुणाल ने भी मेहनत की और उनका भी चयन बड़ौदा की टीम में हो गया।
410
स्पीड पोस्ट की नौकरी का ऑफर लेटर फाड़ने से पहले क्रुणाल ने सोचा कि उन्होंने पिछले 2 से 3 सालों में उन्होंने जमकर मेहनत की है। उनके पास नया खिलाड़ी बनने का मौका है, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को चुना।
510
मुश्ताक अली ट्राफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए हार्दिक और क्रुणाल जॉन राइट की नजरों में आ गए थे। इसके बाद ही उनकी किस्मत बदल गई।
610
IPL में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक और क्रुणाल को मौका दिया। यहीं से दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का सफर तय किया।
710
हार्दिक ने 2016 में भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेला था। इसके बाद 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ उनके अर्धशतक ने उन्हें स्टार बना दिया था।
810
क्रुणाल ने साल 2018 में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला। उन्होंने भी उम्दा प्रदर्शन किया है।
910
आगामी T-20 वर्ल्डकप के लिए हार्दिक टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।
1010
हार्दिक ने टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है, पर क्रुणाल के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाना अभी भी चुनौती भरा काम है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos